दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, बीते एक महीने से चल रहे थे बीमार

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, बीते एक महीने से चल रहे थे बीमार

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन, बीते एक महीने से चल रहे थे बीमार
Modified Date: December 4, 2022 / 07:12 am IST
Published Date: December 4, 2022 7:12 am IST

कोलकाता। दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन हो गया है। वह 85 साल के थे। मशहूर बांग्ला एक्टर सौमित्र चटर्जी की हालत पिछले एक महीने से काफी गंभीर थी। उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। सोशल मीडिया पर फैंस इस महान अभिनेता के निधन से शोक में हैं और श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अभिनेता अर्जुन रामपाल एनसीबी कार्यालय पहुंचे, केंद्रीय एजेंसी ने किया था तलब

85 वर्षीय सौमित्र चटर्जी को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर्स की टीम ने कुछ घंटे पहले ही बताया था कि ‘हमारी सभी कोशिशों के बावजूद उनका फिजियोलॉजिकल सिस्टम प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब है। उन्हें हर तरह के सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। वह जिंदगी से जूझ रहे हैं।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने कर ली खुदकुशी! मैक्लोडगंज में कैफे के पा…

बता दें सौमित्र चटर्जी को कोरोना वायरस के सकारात्मक परीक्षण के ठीक एक दिन बाद 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका 14 अक्टूबर को दोबारा कोरोना का टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन स्वास्थ्य जटिलताओं, विशेष रूप से COVID-19 प्रेरित एन्सेफैलोपैथी के कारण उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया था।

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में NCB का बड़ा एक्शन, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के …

सौमित्र चटर्जी को सिनेमा में योगदान के लिए पद्म भूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (2012 ) और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। साल 2018 में उन्हें फ्रांस सरकार ने लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया था। यह फ्रांस का सबसे बड़ा नागरिकता सम्मान है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड निर्माताओं की याचिका पर अदालत ने ‘रिपब्लिक टीवी’ , ‘टाइम्स …

सौमित्र चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ से की थी। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्मकार सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्में की थीं। चटर्जी ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया है, जिनमें दो हिंदी फिल्में ‘निरुपमा’ और ‘हिंदुस्तानी सिपाही’ भी शामिल हैं। उन्होंने हिंदी में ‘स्त्री का पत्र’ नाम से फिल्म डायरेक्ट भी की थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com