दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टों में शामिल हुए विद्युत जामवाल
दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टों में शामिल हुए विद्युत जामवाल
मुंबई। भारतीय फिल्म उद्योग के लिए ये गर्व की बात है कि अमेरिका में दुनियां के टॉप मार्शल आर्टिस्टों की लिस्ट में विद्युत जामवाल भी शामिल हुए हैं। बता दें कि विद्युत अकेले ऐसे भारतीय हैं जो इस लिस्ट में जगह बना सके। इस बारे में जानकारी विद्युत ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है। ऐसा सम्मान मुझे इस बात के लिए प्रेरित करता है कि मैं और मेहनत करूं। यह पल मुझे भारतीय होने का गर्व महसूस करा रहे हैं।
One doesn’t find balance,we have to learn how to create it ,by knowing what to keep and what to let go #kalaripayattu # balancing fearlessly pic.twitter.com/72oZyC5uBh
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) July 30, 2018
जामवाल का सपना है कि कलरिपयट्टु को दुनिया के सामने लाया जाए। फिलहाल उनका सपना पूरा होता दिख रहा है और इससे देश के लोगों को जश्न की वजह मिल गई है। विद्युत ने हाल ही में अपनी अगली एडवेंचर फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग खत्म की है जिसका निर्देशन मशहूर फिल्मकार चक रसल कर रहे हैं, जिन्होंने हॉलिवुड फिल्म ‘द मास्क’, ‘स्कॉर्पियन किंग’ और ‘द इरेजर’ का निर्देशन किया है।
.@VidyutJammwal becomes the only Indian to make his way to the list of top martial artists across the globe by #Looper! Many congratulations to our #Junglee star! @JungleeMovie
Video: https://t.co/h6xDJlxcFv pic.twitter.com/GvtYKOkEBi
— Junglee Pictures (@JungleePictures) July 30, 2018
जामवाल की सराहना करते हुए चंक रसल कहते हैं, ‘अच्छा लग रहा है। विद्युत उभरते हुए ऐक्शन स्टार के तौर पर दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। विद्युत को कलरिपयट्टु मार्शल आर्ट की गहरी जानकारी है। उन्हें न सिर्फ इसके सिद्धांतों की समझ है जिसमें बचाव और लड़ाई शामिल है बल्कि इसका इस्तेमाल हेल्थ के लिए भी होता है।उन्होंने विद्युत को खूबसूरत चेहरे और कातिलाना चाल का एक दिलचस्प मिश्रण कहा है।

Facebook



