विनय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, एक्टिंग छोड़ वकील बने बॉलीवुड के बड़े स्टार….

विनय पाठक की बढ़ी मुश्किलें :Vinay Pathak's difficulties increased, quit acting and became a big Bollywood star....

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 06:36 AM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 06:36 AM IST

मुंबई। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म में एक फिल्म रिलीज हुई है। जिसका नाम है आईपीसी 420 है। यह एक कोर्ट रुम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे अफसर के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। जिस पर चार सौ बीसी का केस चल रहा है और वो खुद को निर्दोष साबित करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। इस अफसर के रोल में विनय पाठक जंच है लेकिन उन्हें बार बार ऐसे रोल में देखने में मजा नहीं आता। इसस पहले भी वे डरे सहमे मध्यम वर्गीय शख्स का रोल प्ले कर रहे है।

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल

विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा अच्छे कंटेट की ओर ध्यान दे रहे है। बाजार में उन्होंने शानदार काम किया था लेकिन यहां भी उन्होंने तगड़ा काम किया है। उनके जैसे युवा कलाकार को हिंदी सिनेमा की शख्त जरुरत है। वहीं सरकारी वकील के रोल में रणवीर शौरी ने पर्दाफाड़ काम किया है। उनके डॉयलॉग औऱ फेशियल एक्स्प्रेशन विनय पाठक और रोहन मेहरा पर भारी पड़ते है। रणवीर शौरी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे उम्दा कलाकार है जिनके अभिनय कला के सामने बड़े बड़े सुपरस्टार्स फेल है।

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल

यह भी पढ़े : आज का राशिफल : इन तीन राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, शिवलिंग पर चढा़एं कनेर के फूल