फुरसत के पलों में विराट कोहली के बाल काटती नजर आयी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, देखिए वायरल वीडियो

फुरसत के पलों में विराट कोहली के बाल काटती नजर आयी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, देखिए वायरल वीडियो

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई यही कह रहा है कि आप घर से बाहर मत निकलिए, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे असरदार तरीका सोशल डिस्टेंसिंग ही है। इसके लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, इस अवधि में भी सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से भी जुड़ रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ाई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने उठाया बड़ा कदम, दिहाड़ी मजदूरों…

इस वीडियो में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के बाल काटती नजर आ रही हैं, इस वीडियो को अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “इस दौरान घर में.” विराट और अनुष्का के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, विराट कोहली का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान राहत के लिए टाटा ने दिए 500 करोड़, तो अक्षय कुमार…

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। 14 अप्रैल तक यह लॉकडाउन लागू रहेगा। इस बीच देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, आज यह आंकड़ा एक हजार को पार करने वाला है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में कुछ ज्यादा ही खुल गईं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, फिर य…