सिनेमाघरों में फ्री में देखें सलमान और सनी की नई फिल्म, जाने कब और कैसे
सिनेमाघरों में फ्री देखे सलमान और सनी की नई फिल्म, जाने कब और कैसे : Watch Salman and Sunny's new film 'Chup' for free in theaters
मुंबई । काफी टाइम बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। उनकी फिल्म ‘चुप’ 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जिसे आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है। दर्शक इस फिल्म को फ्री में देख सकते है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद दी है।
यह भी पढ़े : युवक ने कोर्ट में लगाई फांसी, कर्मचारी की नजर पड़ी तो… मचा हड़कंप
20 सितंबर को आप फिल्म को फ्री में देख सकते है लेकिन कुछ गिने चुने शहरों में ही। चुप को सिनेप्रेमी कल मुंबई , पुणे , अहमदाबाद, लखनऊ, बैंगलोर, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बडे़ शहरों में मुफ्त में देख सकते है। मेकर्स ने मंगलवार को इसका फ्री preview रखा है।
यह भी पढ़े : JCCJ में हुई एक और बड़ी कार्रवाई, विधायक धर्मजीत सिंह के बाद दिग्गज नगर पंचायत अध्यक्ष को किया पार्टी से निष्काषित
सनी देओल इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में है। वहीं दुलकर सलमान एक फिल्मी प्रेमी का रोल निभा रहे है। फिल्म की कहानी एक फिल्म मेकर और समीक्षको के बीच की जंग को दिखाएगी। चुप का सीधा क्लैश आर माधवन की फिल्म धोखा से होगा।
SUNNY DEOL – DULQUER SALMAAN: ‘CHUP’ AUDIENCE SCREENING DETAILS… #Chup audience screening… Bookings open tomorrow [Monday] at 12 noon on #BookMyShow… Check the poster for details…
T&C Apply#ChupPublicFreeView #ChupOn23September #ChupRevengeOfTheArtist pic.twitter.com/0hd3mQmTDo— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2022

Facebook



