फिल्म ज़ीरो का टीज़र जारी, सलमान की गोद में शाहरुख, देखिए
फिल्म ज़ीरो का टीज़र जारी, सलमान की गोद में शाहरुख, देखिए
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी आने वाली फिल्म ज़ीरो का टीज़र रिलीज कर न केवल अपने बल्कि दबंग खान के भी फैन्स को सरप्राइज़ दिया है। फिल्म भले ही शाहरुख की हो लेकिन उसका टीज़र तो सलमान के नाम हो गया है, आखिर मौका जो ईद का है।
इस टीजर के माध्यम से शाहरुख ने अपने और सलमान दोनों के फैन्स को ईद की बधाई दी है। टीज़र में दोनों को एक साथ एक गाने पर थिरकते देख एकबारगी तो उनके फैन्स को यकीन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : इमरान खान पर पूर्व पत्नी रेहम ने लगाया समलैंगिक होने का आरोप
बता दें कि आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो‘ में सलमान खान ईद के मौके पर स्पेशली इस गाने के लिए कैमियो में नजर आए हैं। टीजर के शुरुआत में ही सलमान खान की शानदार एंट्री होती है। टीजर के शुरुआत में यह अनाउंस होता है, ‘मैं अकेला ही चला था मंजिल मगर, लोग साथ आते गये और कारवां बनता गया… पर यहां न बंता है न संता, और यहां है जनता… और जनता को इंतजार है उसका, जो कूल है हॉट है, जो क्या क्या वॉट नॉट है… गेट रेडी दिल जिगर और जान… फुल ऑन मोस्ट लवेबल मेहमान दबंगों की पहचान… टाइगरों की शान… इस बार की ईद का पूरा चांद… सलमान खान’।
बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



