सैफ-करीना के दूसरे बच्चे का क्या होगा नाम? नाना रणधीर कपूर ने कही ये बात

सैफ-करीना के दूसरे बच्चे का क्या होगा नाम? नाना रणधीर कपूर ने कही ये बात

सैफ-करीना के दूसरे बच्चे का क्या होगा नाम? नाना रणधीर कपूर ने कही ये बात
Modified Date: December 3, 2022 / 05:46 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:46 pm IST

नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान के पहले बच्चे के नाम को लेकर खूब विवाद हुआ था, करीना कपूर खान और सैफ अली खान द्वारा अपने पहले बच्चे का नाम तैमूर अली खान रखा गया था और यही बात बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई थी, रविवार को करीना ने जब अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया तो सोशल मीडिया पर फिर ये चर्चा शुरू हो गई कि करीना के दूसरे बेटे का नाम क्या हो सकता है?

ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 14’ के विजेता का ऐलान, रुबिना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच था कड़ा म…

सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने करीना कपूर खान को नाम सुझाना शुरू कर दिया तो वहीं तमाम लोग ऐसे भी थे जिन्होंने करीना के दूसरे बच्चे के नाम पर हो सकने वाले विवादों की आशंका के मजे लेना शुरू कर दिया, जब करीना के पिता रणधीर कपूर से पूछा गया कि सैफ-करीना के दूसरे बच्चे का नाम क्या होगा उन्होंने कहा, ‘अभी इसके लिए बहुत जल्दी नहीं है, हमने अभी तक उसका नाम तय नहीं किया है।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: BiggBoss14Finale: राखी सावंत ने शो से बाहर होते ही कर दिया Bigg Bos…

उन्होंने कहा, ‘हम इस वक्त सातवें आसमान पर हैं, एक बार फिर से नाना बनने को लेकर मैं बहुत खुश हूं, मैंने करीना और उसके बच्चे से अस्पताल में मुलाकात की, दोनों ही स्वस्थ हैं।’ इधर करीना कपूर खान के दूसरी बार मां बनने को लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है, सेलेब्स से लेकर फैन्स तक सभी इस सेलेब्रिटी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Dananeer Mobeen: पाकिस्तानी हुस्न की परी, Pawri Hori Hai से रातोंरा…

सैफ-करीना के बच्चे के नाम को लेकर फैन्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि सैफ के पहले बच्चे को लेकर जमकर विवाद हुआ था और अब फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या सैफ एक बार फिर से अपने बच्चे के लिए किसी ऐसे ही विवादित नाम का चुनाव करेंगे या फिर इस बार वह कोई अनूठा शब्द चुनेंगे। 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com