जब सीरियल की शूटिंग के दौरान डायलॉग भूल गई थीं जूही चावला, फिर करना पड़ा था ये काम, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
When Juhi Chawla had forgotten the dialogues during the shooting of the serial
नई दिल्लीः बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सीरियल की शूटिंग को दौरान संवाद भूल जाती है। इस वीडियों को जूही ने खुद अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है।
जूही चावला ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बी.आर. चोपड़ा जी के सीरियल में मुझे खास गेस्ट रोल मिला था। यह पहले दिन की शूटिंग थी और मुझे याद है कि मैं बिल्कुल नई-नई आई थी औ इसलिए काफी घबराई हुई भी थी और शॉट के वक्त मैं अपनी लाइन भूल गई। रवि चोपड़ा जी ने डायरेक्ट किया था और उन्होंने एक बार भी अपना सब्र नहीं खोया, मुझे शांत और रिलेक्स होने के लिए बार-बार कहते रहे। वह बहुत दयालु थे।’
View this post on Instagram
read more : प्रयास पहला.. और UPSC क्रैक कर बनीं IPS, दूसरी कोशिश में बन गईं IAS
गौरतलब है कि जूही चावला (Juhi Chawla) का टीवी सीरियल ‘बहादुर शाह जफर’ साल 1987 में आया था। जूही चावला बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और कई हिट फिल्में भी दे हैं।

Facebook



