अब कहां हैं ‘साथिया तूने क्या किया‘ वाली हीरोइन ? ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग

अब कहां हैं ‘साथिया तूने क्या किया‘ वाली हीरोइन ? ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग : Where is the heroine of 'Saathiya Tune Kya Kiya' now? You will be stunned to see the transformation

अब कहां हैं ‘साथिया तूने क्या किया‘ वाली हीरोइन ? ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे दंग
Modified Date: December 4, 2022 / 01:04 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:04 pm IST

मुंबई।  Where is the heroine of ‘Saathiya Tune Kya Kiya’ now :  80 और 90 के दशक में साउथ की कई बड़ी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। जिनमे से कई अभिनेत्रियों को बड़ी सफलता मिली। जया पर्दा, श्री देवी,रंभा, शांति प्रिया और रेवथी जैसी बेहतरीन अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। आज हम रेवथी के बारें में बात करेंगे। जिनका आज 56वां जन्मदिन हैं।

Read more :  बिकिनी पहनने पर लगा प्रतिबंध, नहीं मानी बात…… तो लगेगा 40 हजार का जुर्माना

Where is the heroine of ‘Saathiya Tune Kya Kiya’ now : रेवथी ने वैसे तो बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्मों में काम किया। जिनमें मुस्कुराहट और रात जैसी फिल्में शामिल हैं लेकिन इन दो फिल्मों के अलावा रेवथी सलमान खान के साथ आई ‘लव’ फिल्म के लिए हिंदी पट्ट में काफी फेमस हैं। 90 के दशक में इस फिल्म के गानों ने धमाल मचा कर रख दिया था।

 ⁠

Read more  :  अचानक फिल्मों से क्यों गायब हुई नीतू ? ससुर राज कपूर ने भरी महफिल में क्यों चिल्लाया….जाने कैसे है बेटे रणबीर से रिश्ते 

Where is the heroine of ‘Saathiya Tune Kya Kiya’ now : रेवथी साउथ फिल्मों अभी भी सक्रिय है , हाल ही में वो अदवि शेष की फिल्म मेजर में नजर आई थी। मेजर संदीप के मां के रोल में रेवथी ने जान फूंक दी थी। थियेटर से बाहर आने के बाद रेवथी द्वारा निभाया गया मेजर संदीप की मां का इमोशनल और साहसिक किरदार घंटो तक आपके दिमाग में घुमता हैं।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में