अब चलेगा बॉलीवुड vs साउथ का खेल.. क्या ‘पुष्पा 2’ के बाद अल्लू अर्जुन करेंगे बॉलीवुड फिल्म? खुद ने दे दिया ऐसा बयान
Allu Arjun will do a Bollywood film? : अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर यानी आज से शुरू हो गई है।
Pushpa 2 breaks Baahubali 2 Record| Photo Credit - alluarjunonline instagram
मुंबई। Allu Arjun will do a Bollywood film? : साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्र हो रहे हैं और इसका अंदाजा एडवांस बुकिंग में साफ देखा जा सकता है। अल्लू अर्जुन की फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर यानी आज से शुरू हो गई है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी पहले से कहा जा रहा था कि ये कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। ऐसा माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ के सामने बॉलीवुड फिल्में भी फीकी पड़ जाएगी।
अल्लू अर्जुन नहीं करेंगे बॉलीवुड फिल्मों में काम
बता दें कि बीते दिन 29 नवंबर मुंबई में एक प्री-रिलीज इवेंट होस्ट किया था। यहां अल्लू अर्जुन के साथ डायरेक्टर सुकुमार और रश्मिका मंदन्ना भी पहुंची थी। जहां अल्लू ने नेशनल अवॉर्ड और बॉलीवुड की फिल्मों में काम न करने पर बात की। अल्लू ने इवेंट में कहा, पुष्पा के लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला ये बहुत सम्मान की बात है। पुष्पा बनने से पहले ही मैंने सुकुमार सर से कहा था कि मैं चाहता हूं कि मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिले। इस फिल्म को मैं एक अलग लेवल पर ले जाना चाहता हूं। हो सकता है कि नेशनल अवॉर्ड भी हमें मिल जाए। इसे अलग लेवल पर ले जाने के लिए सुकुमार से ने भी वादा किया था। इसके लिए उन्होंने पूरी मेहनत भी की।
अल्लू ने आगे कहा, सुकुमार सर ने मुझसे कहा था कि हमारी फिल्म में आपकी परफॉर्मेंस देख सबको ऐसा लगेगा कि नेशनल अवॉर्ड आपको ही मिलना चाहिए। 69 सालों में किसी भी तेलुगु एक्टर को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला। इसलिए भी मेरे लिए ये अवॉर्ड बहुत खास है। मेरे दिल में भी वही था। ये सब एक ही आदमी की वजह से हो पाया है। उनका नाम सुकुमार। दोनों ही चेन्नई से हैं और मैंने उन्हें ये भी बताया करता था कि हिंदी फिल्म करना बहुत मुश्किल है। मैं उनसे पूछता था कि आप हिंदी फिल्में क्यों नहीं करते हैं। तब वो मना करते कर दिया करते थे। लेकिन मुझसे भी पूछते थे कि तुम क्यों नहीं करते? मेरा एक ही जवाब होता था कि मैं कभी भी हिंदी फिल्में नहीं करूंगा। क्योंकि उस समय हिंदी फिल्में करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता था।

Facebook



