‘रीमेक फिल्म’ बनाई तो सुसाइड कर लूंगा, साउथ स्टार के फैन ने दी आत्महत्या करने की धमकी!
'रीमेक फिल्म' बनाई तो सुसाइड कर लूंगा : Will commit suicide if 'remake film' is made, South Star's fan threatens to commit suicide!
YSRCP leader changed his Name
मुंबई । तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण किसी परिचय के मोहताज नहीं है। भले ही पवन हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन और प्रभास जितना फेमस नहीं है लेकिन साउथ में उनका क्रेज इन दोनों स्टार्स से कहीं ज्यादा है। अपने बड़े भाई चिरंजीवी की विरासत को पवन ने सफलता पूर्वक आगे बढ़ाया है।
यही कारण है कि जब उनकी कोई फिल्में आती है तो पूरे तेलंगाना और आंध्रपद्रेश में त्योहार जैसा माहौल रहता है। उनके फैंस उनसे सीधे जुड़े होते है। ऐसे में अगर पवन कोई निर्णय लेते है तो उनके फैंस का उनमें सपोर्ट जरुर रहता है। बीते कुछ दिनों से एक्टर थेरी फिल्म के तेलुगु रीमेक को लेकर सुर्खियों में है। इसी बीच उनके एक फैन ने उन्हें आत्महत्या करने की धमकी दे डाली।
फैंस का कहना है कि पवन कल्याण (Pawan Kalyan Theri Remake) को ओरिजिनल फिल्में ही करनी चाहिए और रीमेक से बचना चाहिए। पवन कल्याण के एक जबरा फैन ने तो फिल्म डायरेक्टर हरीश शंकर को अपना सुसाइड नोट तक भेज डाला है। चिठ्ठी में फैन ने रिक्वेस्ट की है,’इस फिल्म का रीमेक नहीं बनाया जाए…’

Facebook



