नहीं रहीं “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नहीं रहीं "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर, 34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नहीं रहीं “ये रिश्ता क्या कहलाता है” की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर,  34 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Modified Date: December 4, 2022 / 10:36 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:36 am IST

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर निकलकर सामने आई है। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है” में ”गुलाबो” का किरदार निभाने वाली दिव्या का निधन हो गया। पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही एक्ट्रेस आज दुनिया को अलविदा कह दिया। निधन की खबर फैलते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

Read More News: भारत बंद के समर्थन में शिवसेना, संजय राउत बोले- किसान अन्नदाता हैं, नैतिक जिम्मेदारी के नाते स्वेच्छा से हिस्सा लें

जानकारी के अनुसार दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थींए जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। दिव्या की हालत गंभीर बनी हुई थी, लगातार ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा थाए जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। 34 वर्षीय दिव्या आज जिंदगी की जंग हार गई।

 ⁠
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

Read More News: राजधानी में भी दुकानों के बंद होने के समय में किया गया बदलाव, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू होती थी। दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी, मुझे पता है कि जिंदगी ने तुझपर बहुत सितम किये हैं। तू बेंइतेहां दर्द में थी, लेकिन अब मुझे पता है कि तू बेहतर जगह पर हैए जहां दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ जैसा कुछ नहीं है” मैं तुझे मिस करुंगी दिवु। और तू भी जानती है कि तुझे मैं प्यार करती हूं और तेरी फिक्र थी मुझे। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी, भगवान तेरी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रहा, तू बहुत जल्दी चली गयी दोस्त” ।

Read More News: शादी समारोह में 5 साल के बच्चे के गर्दन पर मारा ब्लेड, हालत गंभीर


लेखक के बारे में