Zahid waseem Passed away: ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के पिता का निधन.. लिखा ‘अल्लाह उन्हें उनके गुनाहों के लिए माफ कर दें, आप सब दुआ करें’
उन्होंने लिखा, 'जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे।
Zahid waseem Passed away
मुंबई: आमिर खान के साथ मशहूर फिल्म दंगल में काम कर चुकीं पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। जायरा वसीम ने अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस से भी अपने दिवंगत पिता के लिए दुआएं मांगने को कहा है। जायरा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
Zahid waseem Passed away
zaira wasim latest insta post
उन्होंने लिखा, ‘जाहिद वसीम, मेरे पिता, इस दुनिया को छोड़ गए हैं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें और अल्लाह से उनके लिए माफी मांगे। दुआ करें कि अल्लाह उन्हें उनकी गुनाहों के लिए माफ कर दें। उनकी कब्र को सहजता की जगह बनाएं और सजा से उन्हें बचाएं। उस दुनिया में उन्हें आराम से रहने दें। उन्हें जन्नत में ऊंची जगह दें।’
View this post on Instagram

Facebook



