Zubeen Garg Death Case: मौत के पीछे क्या कोई साजिश! CM की पत्नी समेत कई VIP जांच के घेरे में! परिवार ने उठाए बड़े सवाल..

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत अब एक रहस्य बनती जा रही है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई इस मौत को पहले एक हादसा माना गया था, लेकिन अब मामला मनी लॉन्ड्रिंग, फंड घोटाले और लापरवाही जैसे गंभीर आरोपों की ओर मुड़ गया है। मुख्यमंत्री की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा समेत कई हाई-प्रोफाइल नामों पर जांच की आंच आ चुकी है। परिवार ने CID को शिकायत भेजी है और सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

Zubeen Garg Death Case: मौत के पीछे क्या कोई साजिश! CM की पत्नी समेत कई VIP जांच के घेरे में! परिवार ने उठाए बड़े सवाल..

Image Source: Zubeen Garg Death Case/ IBC24

Modified Date: September 30, 2025 / 10:03 am IST
Published Date: September 30, 2025 10:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • जुबिन के साथ सिंगापुर गई टीम भी जांच के घेरे में।
  • मुख्यमंत्री की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा तक पहुंची।
  • जुबिन के परिवार ने CID को ईमेल कर जताई गहरी शंका।

Zubeen Garg Death Case: असम के सिंगर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के बाद से नए खुलासे सामने आ रहे हैं अब मामले ने नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई जुबिन की मौत को लेकर जहां पहले शोक की लहर थी, वहीं अब जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। इस केस में अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा समेत कई और बड़े नाम जांच के घेरे में आ गए हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

असम के सिंगर जुबिन गर्ग के मौत का मामला एक हादसे से कहीं आगे बढ़ चुका है। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हुई थी, जिसे पहले सिर्फ एक दुखद घटना माना जा रहा था, लेकिन अब जांच में नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस केस ने बड़ा मोड़ तब लिया जब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा समेत कई बड़े नामों पर गंभीर आरोप लगाए गए। अब ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग, फंड मिसयूज़ और लापरवाही जैसी गंभीर बातों से जुड़ गया है, जिससे पूरे राज्य की राजनीति और म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

थाने में दर्ज शिकायत

गुवाहाटी के बासिष्ठा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, रिनिकी भुइयां सरमा के साथ-साथ श्यामकानु महंता, सिद्धार्थ शर्मा और शेखर ज्योति गोस्वामी जैसे नामचीन लोगों पर फंड के दुरुपयोग, मनी लॉन्ड्रिंग, और लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप खास तौर पर जुबिन गर्ग के सिंगापुर दौरे और नॉर्थईस्ट फेस्टिवल से जुड़े आयोजनों को लेकर लगाए गए हैं।

 ⁠

परिवार ने CID को भेजी शिकायत

ये शिकायत जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, बहन पाल्मे बोरठाकुर और चाचा मनो कुमार बोरठाकुर द्वारा ईमेल के माध्यम से असम CID को भेजी गई थी। इसके बाद CID की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जुबिन के गुवाहाटी स्थित घर पहुंचकर उनके परिवार के विस्तार से बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार की ओर से खासतौर पर श्यामकानु महंता और सिद्धार्थ शर्मा की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही ये भी मांग की गई है कि सिंगापुर यात्रा के दौरान जुबिन के साथ मौजूद पूरी टीम को जांच के दायरे में लाया जाए।

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार इसे बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया कि श्यामकानु महंता को 6 अक्टूबर तक जवाब देने का समय दिया गया है, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सरकार ने महंता के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

जुबिन गर्ग की मौत को लेकर शुरू हुई ये जांच अब सिर्फ एक हादसे तक सीमित नहीं रह गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई बड़े नामों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या ये मामला असम की राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर देने वाला एक बड़ा खुलासा बनकर सामने आता है।

इन्हे भी पढ़ें- They Call Him OG’ Review: पहले ही दिन फिल्म को मिले मिक्स्ड रिएक्शन, जानिए कैसी है पवन कल्याण की ‘ओजी’? फैंस बोले..

Zubeen Garg: जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा ने लिखा इतिहास, लगी इतनी भीड़ कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।