क्या आपको पता है भगवान गणेश का डेट ऑफ बर्थ? नहीं…तो पहुंचे आधार कार्ड वाले गणपति पंडाल में, मिलेगी पूरी डिटेल
हम हर साल गणपति अपने घर लाते हैं। एक व्यवस्थित जगह पर उन्हे बैठाते हैं। जिसमें नए कपड़े होते हैं रंगबिरंगी सजावट होती। लेकिन क्या आपनें ऐसा कहीं देखा है जहां गणपति जी आधार कार्ड वाला पंडाल बनाया गया हो।
Aadhar card design Ganpani pandal: हम हर साल गणपति अपने घर लाते हैं। एक व्यवस्थित जगह पर उन्हे बैठाते हैं। जिसमें नए कपड़े होते हैं रंगबिरंगी सजावट होती। लेकिन क्या आपनें ऐसा कहीं देखा है जहां गणपति जी आधार कार्ड वाला पंडाल बनाया गया हो। तो हम आपको बता देते हैं कि देश के एक कोने में गणपति का ऐसा पंडाल बनाया गया है जिसमें उनेक बारें में आधार कार्ड के जैसे बताया गया है। ये पंडाल बना है । ये पंडाल बना है झारखंड के जमशेदपुर में जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नीचे फोटो में आप साफ देख सकते है कि जिस तरीके का हमारा आधार कार्ड होता है वैसे ही श्री गणेश का भी आधार कार्ड का फ्लेक्स बना कर लगाया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Jharkhand | A Ganesh Pandal in Jamshedpur has been made in the form of an Aadhar card which identifies the address of Lord Ganesha in Kailash & his date of birth during the 6th century #GaneshChaturthi pic.twitter.com/qupLStkut6
— ANI (@ANI) September 1, 2022
घर को बताया पता
गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वति के पुत्र है,ऐसे जिनका निवास स्थान कैलास है। इसको ध्यान में रखते हुए पंडाल बनाने वालो नें बकायदा एड्रेस मेंसन किया है। जिसमें उन्होनें बताया है कि, पता- कैलाश पर्वत टॉप फ्लोर, नियर मांनसरोवर लेक यानी, कैलास पर्वत की सबसे उंचे माले में, मानसरोवर झील के पास उनका घर है।
Read More:प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की खातिर करूंगा ये काम, ऋषि सुनक ने लिया संकल्प
जन्म की ये तारीख बताई
जैसा कि हमारे आधार कार्ड में कुछ कोड होते है, फिर कुछ नंबर होते हैं फिर हमारा नाम और जन्म की तारीख होती है। वैसे ही यहां पर, पंडाल लगानें वालो नें बनाया है। मंदिर के दाहिने साइड उनके नाम का पता वैगेरा सब कुछ लिखा हुआ है।
Read More:करिश्मा कपूर ने स्विमिंग पूल में लगाई आग ,हॉटनेस देखकर फैंस हुए दीवाने

Facebook



