Shikha Pandey Birthday: सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं IAF अफसर भी हैं शिखा पांडे, ऐसा है उनका सफरनामा
Shikha Pandey Birthday: सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं IAF अफसर भी हैं शिखा पांडे, ऐसा है उनका सफरनामा! Shikha Pandey Birthday
Shikha Pandey Birthday
नई दिल्ली। Shikha Pandey Birthday दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेटर शिखा पांडे आज अपना 34वां जन्मदिन बनाने जा रही है। बचपन में उनके पिताजी उन्हें रेडियो पर क्रिकेट की कमेंट्री सुनाते और यही से उनके मन में क्रिकेटर बनने का सपना जागा जिसके बाद वह क्रिकेट खेलने का एक भी मौका नहीं गंवाती थी और आज के समय में शिखा भारत की चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार है। शिखा ने अपने करियर में अब तक लगभग 2 टेस्ट, 52 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलें है।
जीवन परिचय
Shikha Pandey Birthday शिखा पांडे का जन्म 12 मई 1989 को गोवा के करीमनगर में हुआ था। उनके पिता का नाम सुभाष पांडे है। उनकी मां का नाम सुशीला पांडे है।
शिक्षा
शिखा पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय बोर्ड विद्यालय से की थी। इसके बाद पांडे ने गोवा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रौद्योगिकी की डिग्री हासिल की है। वर्ष 2011 में भगवान जी की सेना के परीक्षा को पास कर वायुसेना में शामिल हो गई और एयर ट्रेफिक कंट्रोलर बन गई।
शिखा पांडे का करियर
बचपन से ही क्रिकेट खेलने की शौकिन शिखा ने बहुत छोटी सी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वर्ष 2011 में वह वायु सेना में एयर ट्रेफिक कंट्रोलर बनीं और वही वायु सेना के खेल नियंत्रण बोर्ड ने उन्हें एक मैच खेलने का मौका दिया। वर्ष 2014 में उन्हें मात्र 15 वर्ष की उम्र में गोवा टीम के लिए चुना गया था इसके बाद उन्होंने राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

Facebook



