Chaitra Navratri 2023: आस्था! नवरात्रि में महिला भक्त ने अपने शरीर पर जलाई ज्योत, बिना अन्न जल नौ दिनों तक एक ही अवस्था में कर रही कठिन तपस्या

Chaitra Navratri 2023: इस नवरात्र में फिर एक महिला भक्त ने अपने शरीर पर ही ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और दर्शन का केन्द्र बनी हुई है ।

Chaitra Navratri 2023: आस्था! नवरात्रि में महिला भक्त ने अपने शरीर पर जलाई ज्योत, बिना अन्न जल नौ दिनों तक एक ही अवस्था में कर रही कठिन तपस्या

Chaitra Navratri 2023

Modified Date: March 25, 2023 / 07:29 pm IST
Published Date: March 25, 2023 7:29 pm IST

Chaitra Navratri 2023: महासमुंद। देश भर में नवरात्रि की इन दिनों धूम है, चारांे तरफ आस्था और श्रृद्धा का सैलाब बह रहा है। नवरात्रि में भक्तों की भक्ति के अनेक रंग नजर आते हैं । कठिन साधना करते हुए भक्त माता रानी की उपासना करते हैं । इस नवरात्र में फिर एक महिला भक्त ने अपने शरीर पर ही ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और दर्शन का केन्द्र बनी हुई है ।

बता दें कि बागबाहरा नगर के वार्ड नंबर 4 की 40 वर्षीया श्रीमती रितु वैष्णव ने इस नवरात्रि में असीम भक्ति की शक्ति दिखाते हुए अपने शरीर पर ही नौ दिनों के लिए ज्योति प्रज्ज्वलित किया है । इस महिला भक्त के द्वारा अपने ही घर के मंदिर में नौ दिनों के लिए अन्न जल त्याग कर अपने शरीर में सोये हुए अवस्था में पेट के उपर ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है । बिना दैनिक नित्य क्रिया किए एक ही अवस्था मंे नौ दिन रहकर ज्योति प्रज्ज्वलित करने को माता जी की शक्ति मानने वाली इस भक्त का कहना है कि वो जन कल्याण के लिए ही कठिन साधना कर रही हैं ।

गौरतलब है कि रामनवमी को ज्योति जवारा विसर्जन के लिए भी इन्हे इसी अवस्था मंे बड़े वाहन मे सवार कर विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा । यह बात तो हैरान जरूर करती है कि नौ दिनों तक बिना कुछ खाए पिए और उसी अवस्था में एक इंसान कैसे रह सकता है, लेकिन कहा जाता है कि आस्था में बहुत शक्ति होती है और जिसके अंदर विश्वास है वह किसी भी कष्ट को पार कर लक्ष्य तक पहुंच जाता है। बहरहाल कुछ भी हो लेकिन यह महिला तमाम श्रृद्धालुओं के लिए आस्था और दर्शन का केंद्र बनी हुई है।

 ⁠

read more: लगभग 20 साल बाद एक-साथ बन रहें हैं यह चार राजयोग, इन राशियों पर रहेगी सूर्य की कृपा

read more: Chaitra Navratri 2023 Day 3 : आज की जा रही मां चंद्रघंटा की पूजा, पूजन विधि, प्रिय भोग, मुहूर्त और मंत्र सब कुछ जानें यहां 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com