सवालों के घेरे में होंगे कांग्रेस के सौरभ शुक्ला और बीजेपी के सुशांत शुक्ला, क्या आम आदमी के सवालों का जवाब दे पाएंगे ‘आप’ के जसबीर सिंह..जरूर देखें ‘जनसंवाद’

IBC24 Jansamvad : सवालों के घेरे में होंगे कांग्रेस के सौरभ शुक्ला और बीजेपी के सुशांत शुक्ला, क्या आम आदमी के सवालों का जवाब दे पाएंगे

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2023 / 09:37 PM IST
,
Published Date: May 19, 2023 9:36 pm IST
सवालों के घेरे में होंगे कांग्रेस के सौरभ शुक्ला और बीजेपी के सुशांत शुक्ला, क्या आम आदमी के सवालों का जवाब दे पाएंगे ‘आप’ के जसबीर सिंह..जरूर देखें ‘जनसंवाद’

IBC24 Jansamvad in bilaspur : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस बीच चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। इस कार्यक्रम में कुल 10 सेशन होंगे, हर सेशन आधा घंटे का होगा। जिसमें अलग अलग गेस्ट और नेता शामिल होंगे वे जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

यह भी पढ़े :  आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’ 

कार्यक्रम का पांचव सेशन बेहद खास

IBC24 Jansamvad in bilaspur : कार्यक्रम का पांचव सेशन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि ये Youth Segment का सेशन होगा। इस सेशन ‘युवा संवाद’ में बिलासपुर संभाग से जुड़े मामलों पर बात होगी। इस सत्र में गेस्ट के रूप में Sushant Shukla, BJP और Sandip Shukla, Congress से होंगे। वहीं उनके साथ् ही Jasbir Singh, AAP नेता भी मौजूद रहेंगे। युवा संवाद में Enabling Change, Opportunities, Vision & Mission, What to do, Alignments, Service/Status, Byte/Statements, Other local Issue पर सवाल उठेंगे और उनके जवाब ​लिए जाएंगे।

Kal Ka Rashifal : कभी नहीं होगी घर में पैसो की कमी, इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी

IBC24 Jansamvad in bilaspur : पांचवा सेशन अपने आप में बेहद खास होने वाला है। कांग्रेस के संदीप शुक्ला युवाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। जनहित से जुड़े मुद्दो पर अक्सर संदीप शुक्ला अपनी राय रखते हुए नजर आते है। वहीं भाजपा के सुशांत शुक्ला अपने क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रहे है। पार्टी में एक कुशल युवा कार्टकर्ता के रुप में उनकी गिनती होती है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार करने में जसबीर सिंह पीछे नहीं है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, बीजेपी औऱ जकांछ का जलवा है लेकिन जसबीर सिंह लगातार अपने प्रयासों से आम आदमी पार्टी की साख बढ़ा रहे है। आईबीसी 24 के जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस के संदीप शुक्ला, बीजेपी के सुशांत शुक्ला और आप के युवा कार्यकर्ता जसबीर सिंह जनहित मुद्दो पर अपनी बात रखी। इस सेशन में कौन किस पर भारी पडे़गा। ये देखना दिलचस्प होगा।

जनसंवाद कार्यक्रम का समय

IBC24 Jansamvad in bilaspur : आपको बता दें कि कार्यक्रम का समापन शाम 7 बजे होगा। गौरतलब है कि अपने जन सरोकारों के अपने दायित्व को निभाते हुए आईबीसी24 जनसंवाद बिलासपुर का आयोजन कर रहा है, जिसमें उस सवाल का उत्तर जनप्रतिनिधियों से लिया जाएगा जो कि जनहित की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े :  आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’