Premanand Maharaj Controversial Video:अनिरुद्धाचार्य के बाद अब प्रेमानंद महाराज के विवादित बोल.. कहा, “सौ में सिर्फ दो-चार लड़कियां पवित्र होती है”.. आप भी सुनें

इस बयान के बाद उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने महिलाओं से माफ़ी मांग ली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रेमानंद महाराज अपने इस नैतिक ज्ञान और प्रवचन पर क्या सफाई देते है।

Premanand Maharaj Controversial Video:अनिरुद्धाचार्य के बाद अब प्रेमानंद महाराज के विवादित बोल.. कहा, “सौ में सिर्फ दो-चार लड़कियां पवित्र होती है”.. आप भी सुनें

Premanand Maharaj Controversial Video || Image- Social Media

Modified Date: July 29, 2025 / 02:38 pm IST
Published Date: July 29, 2025 2:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेमानंद महाराज का महिलाओं पर बयान वायरल और विवादित।
  • सौ में दो-चार ही पवित्र कन्याएं होती हैं – महाराज।
  • अनिरुद्धाचार्य भी महिलाओं पर टिप्पणी कर चुके हैं विवादित।

Premanand Maharaj Controversial Video: वृन्दावन: अपनी आध्यात्मिक शिक्षा और प्रवचन के लिए न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी बेहद मशहूर हो चुके प्रेमानंद महाराज वैसे तो अपने नैतिक ज्ञान और गहरी बातों के लिए जानें जाते है लेकिन इस बार उन्होंने महिलाओं की पवित्रता को लेकर ऐसा दावा कर दिया है जो विवादों में पड़ गया है। प्रेमानंद महाराज के इस विवादित बोल से जुड़ा वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: Deoghar Road Accident Today: देवघर सड़क हादसे पर PM मोदी और CM हेमंत सोरेन ने किया Tweet, जताया गहरा दुःख, पढ़ें क्या लिखा..

प्रेमानंद महाराज का विवादित ज्ञान और बयान

प्रेमानंद महाराज से जुड़ा जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियों में वह साफतौर पर यह कहते हुए नजर आ रहे है कि, “बड़ा मुश्किल है। सौ में से दो-चार कन्यायें ही ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी” प्रेमानंद महाराज इस वीडियो में आगे पूछ रहे है कि, ‘ऐसे में वह कैसे सच्ची बहु बनेगी? जो चार लड़को से मिल चुकी वह क्या सच्ची बहु बनेगी?”

 ⁠

अनिरुद्धचार्य ने भी कही थी विवादित बात

Premanand Maharaj Controversial Video: गौरतलब है कि, अपने इसी तरह के प्रवचन के लिए अनिरुद्धाचार्य भी विवादों में आ चुके है। हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफ़ी मांग ली थी। दावा यह भी किया गया था कि, उनके वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है।

क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने?

जाने माने धार्मिक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि लड़कियों की शादी की सही उम्र 25 वर्ष से पहले ही होनी चाहिए। उनके अनुसार, अगर लड़कियों की शादी देर से होती है तो उनके कई बॉयफ्रेंड बन जाते हैं जिनकी संख्या 4 से 5 तक हो सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस प्रकार के संपर्कों का असर लड़कियों के वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। आज की जीवनशैली और सोशल मीडिया के चलते लड़कियों के जीवन में स्थिरता कम हो रही है। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे समय रहते बेटियों की शादी तय कर दें। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई थी।

Indore News: निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित

Premanand Maharaj Controversial Video: हालांकि इस बयान के बाद उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने महिलाओं से माफ़ी मांग ली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रेमानंद महाराज अपने इस नैतिक ज्ञान और प्रवचन पर क्या सफाई देते है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown