#IBC24Jansamvad के पांचवें सेशन की शुरूआत, उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और लाखन सिंह यादव होंगे आमने-सामने
#IBC24Jansamvad के पांचवें सेशन की शुरूआत, fifth season of #IBC24Jansamvad begins
Lakhan Singh Yadav #IBC24Jansamvad
जबलपुरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब पांचवे सेशन की शुरूआत हो गई है।
इस दौरान शिवराज सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव IBC24 के एंकर आकांक्षा पांडे के सवालों का जवाब दे रहे हैं। शुरूआत में दोनोें नेता एक दूसरे पर तीखा प्रहार करते नजर आए।
https://www.youtube.com/live/OVDnMJb9qFQ?feature=share

Facebook



