#IBC24Jansamvad : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।
#IBC24Jansamvad : मां नर्मदा की गोद में बसे शहर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है जहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को आप सभी आईबीसी 24 के साथ हमारी सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ (khabar bebak) पर भी देख सकते हैं। जहां एक ही नेता को मंच पर बैठाकर क्षेत्र और जनता के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होगी।
#IBC24Jansamvad : IBC 24 ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।
#IBC24Jansamvad : आईबीसी 24 और खबर बेबाक के खास कार्यक्रम में अगले मेहमानअभिषेक सिंह, बीजेपी वरिष्ठ नेता, पाटन, जबलपुर ने कार्यक्रम जनसंवाद IBC24 के बाद सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ में शिरकत की जहां IBC24 डिजीटल से Production Executive श्यामबिहारी द्विवेदी ने जनता के जुड़े सवालों की बौछार की….
#IBC24Jansamvad : मुझे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है आपको ऐसा क्यों लगा रहा ये मुझे मालूम नहीं है। विकास से क्षेत्र में अगर जबलपुर की बात की जाए तो आठों विधानसभा और जबलपुर लोकसभा में भरपूर काम हो रहे है। आज जबलपुर भोपाल और इंदौर जैसे शहरों से टक्कर ले रहा है। इसलिए विकास के मुद्दे पर जबलपुर में कोई बात ही नहीं है कि विकास यहां पर नहीं हो रहा है जबकि ये बोलिए कि यहां विकास कहां नहीं हो रही है जबलपुर में चौतरफा विकास हो रहा है। जबलपुर में आप फ्लाइओवर देखिए आझ जनता थोड़ी बहुत ही परेशान है क्योंकि हम घर और मकान तोड़कर आपको व्यवस्थाएं दे नहीं सकते आखिर उसी रोड पर फ्लाइओवर भी बनेगा और उसी रोड़ पर हमें भी चलना है तो सुगमता से आम जनता के बीच जब हम रहते है जबलपुर में बीच शहर में हमारा घर है जहां सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट का काम चल रहा है वहां के लोग हंस कर बोलते है कि कुछ दिन की तकलीफ है बादमें फिर खुशहाली ही खुशहाली ही है। फ्लाइओवर से हरी क्षेत्र का पूरा नक्शा बदल गया है।
#IBC24Jansamvad : ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो वहां भी चोतरफा विराश हो रहा है। वहां भी रोडो का जाल बिछा हुआ है अभी जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने रिंग रोड़ प्रस्तावित की है उसका भी टेंडर होने वाला है। ऐसे में जबलपुर में चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है। सिर्फ शहरी नहीं बीजेपी सरकार शहर के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर भी विकास के कार्य लगातार कर रही है।
#IBC24Jansamvad : भाजपा का मास्टर प्लान 2003 से ही तय है। आम जनता की योजनाएं और उन योजनाओँ को उनके बीच अमवृत्त करना। 2003 से ही हमारे यहीं मुद्दे है। हालांकि पिछली बार जो सरकार प्रदेश में नहीं बन पाई थी उसमें कमलनाथ ने मुद्दों को भटकाया था जैसे किसान कर्ज माफी, एसटी-एससी के आंदोलन लेकिन जब जनता को समढ आया और पछतावा हुआ साथ ही जब उनके नेताओं को इस चीज का पछतावा हुआ तो भाजपा को सपोर्ट देकर प्रदेश में फिर से सरकार बनवाई।
Asian Games 2023: भारत की झोली में आए दो और…
2 days ago