#IBC24Jansamvad : IBC24 के मंच पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया तीखा जवाब, कहा तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भोग रही कांग्रेस

#IBC24Jansamvad : IBC24 के मंच पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया तीखा जवाब, कहा तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भोग रही कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 06:03 PM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 06:03 PM IST
https://www.youtube.com/watch?v=Lf08v56i4S8

#IBC24Jansamvad

ग्वालियर। #IBC24Jansamvad मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।

Read More: ‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक 

#IBC24Jansamvad छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं। एंकर राहुल सौमित्र और आकांक्षा पांडे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा जवाब दिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भोग रही।

🔴LIVE, IBC24 का विशेष कार्यक्रम 'जनसंवाद' । Home Minister Narottam Mishra से खास बातचीत LIVE