धनेंद्र प्रताप सिंह, रीवाः Rewa News: छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के लिए स्मार्ट टीवी भी दी गई है, जिससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। लेकिन कुछ जगह इस टीवी का दुरुपयोग हो रहा है। कई जगहों पर छात्र पढ़ाई के बजाय गेम खेलता नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के एक शासकीय स्कूल से सामने आया है, जिसमें छात्र पढ़ाई के बजाय गेम खेल रहे हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More : Bihar News: राहुल गांधी के करीबी नेता गिरफ्तार! STF ने हाजीपुर से पकड़ा..जानें मामला
Rewa News: पूरा मामला रीवा जिले के चाकघाट के त्योंथर तहसील स्थित चंद्रपुर शासकीय हाई स्कूल का है। यहां सरकार द्वारा स्मार्ट टीवी पर छात्र पढ़ाई के बजाय फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम खेलते दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल बोर्ड और इंटरएक्टिव पैनल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि बच्चों को तकनीक से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। लेकिन चंद्रपुर हाई स्कूल में इस सुविधा का ऐसा दुरुपयोग हो रहा है, जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।
वायरल वीडियो में एक छात्र स्कूल के क्लासरूम में लगी स्मार्ट टीवी पर क्लास के समय फ्री फायर गेम खेलता हुआ साफ नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कक्षा के भीतर हो रहा है और शिक्षक की मौजूद नहीं है। जिस तकनीक को ज्ञान का माध्यम बनना था, वो मनोरंजन और लापरवाही का जरिया बन गई है। ये घटनाएं साफ बताती हैं कि स्कूलों में डिजिटल संसाधन देने से पहले शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए उपयोग की स्पष्ट गाइडलाइन, निगरानी और प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। वीडियो सामने आने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि वीडियो संज्ञान में आया है, जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि की जांच प्रतिवेदन दे और चीजों का सही उपयोग हो इस ओर ध्यान दें। सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाएगा कि छात्र स्मार्ट टीवी का सही लाभ ले।