DA Arrears Latest News: सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 18 महीने के DA एरियर? सरकार ने संसद में दी जानकारी, इस सांसद ने पूछा था सवाल

सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 18 महीने के DA एरियर! DA Arrears Latest News: Government employees will not get DA arrears of 18 months

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 12:06 AM IST
HIGHLIGHTS
  • 18 महीने का DA/DR एरियर जारी नहीं किया जाएगा, सरकार ने संसद में किया स्पष्ट।
  • कोविड के दौरान आर्थिक दबाव कम करने के लिए रोका गया था महंगाई भत्ता।
  • 8वां वेतन आयोग सैद्धांतिक रूप से मंजूर, लेकिन गठन और रिपोर्ट अभी लंबित।

नई दिल्लीः DA Arrears Latest News: देश में 8वें वेतन आयोग लागू किए जाने को लेकर सरकारी कर्मचारियों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कर्मचारी इसे लेकर जश्न मना रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें बड़ा झटका भी लगा है। COVID-19 महामारी के समय 18 महीने के DA का वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि कोविड-19 अवधि के दौरान रोके गए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) के बकाया जारी नहीं किए जाएंगे। यानी कोरोना काल के 18 महीने के DA अब उन्हें नहीं मिलेगा। सांसद आनंद भदौरिया ने इस संबंध में संसद में सवाल लगाया था, जिसके जवाब में वित्त मंत्रालय ने ये बात कही है।

Read More : 14 August history: 14 अगस्त को छलनी हुआ था भारत मां का सीना, देश के हुए थे दो टुकड़े

DA Arrears Latest News: दरअसल, धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद आनंद भदौरिया ने सवाल पूछा था कि क्या COVID-19 के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 18 महीने के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को रोकने का फैसला आर्थिक व्यवधान और सरकारी वित्त पर दबाव कम करने के लिए लिया गया था? इसके जवाब में सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई भत्ते (डीए)/महंगाई राहत (डीआर) की तीन किस्तों को रोकने का फैसला आर्थिक व्यवधान पैदा करने वाले कोविड-19 के संदर्भ में लिया गया था, ताकि सरकारी वित्त पर दबाव कम किया जा सके। एक दूसरे सवाल में उन्होने पूछा कि सरकार 18 महीने का DA/DR का बकाया कब तक जारी करेगी? सरकार ने कहा कि 2020 में महामारी के प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव और सरकार द्वारा उठाए गए कल्याणकारी उपायों के वित्तपोषण के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 से आगे का राजकोषीय प्रभाव पड़ा। इसलिए, डीए/डीआर का बकाया संभव नहीं माना गया।

Read More : Gold Price Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए क्या है चांदी के दाम 

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग

बता दें कि यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब 8वें वेतन आयोग को लेकर अटकलें बढ़ रही हैं, जिसे जनवरी में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। हालांकि, पैनल का औपचारिक रूप से गठन होना अभी बाकी है। गठन के बाद, आयोग हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करेगा और एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जिसमें आमतौर पर एक वर्ष से अधिक समय लगेगा। रिपोर्ट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर और सभी सैलरी स्ट्रक्चर में सुधार की सिफारिश करेगी। गौरतलब है कि जब नया वेतन आयोग लागू होता है, तो स्टैंडर्ड प्रोसेस के अनुसार, डीए कंपोनेंट को शून्य कर दिया जाता है। वर्तमान में, सातवें वेतन आयोग के तहत, डीए मूल वेतन का 55% है।

कौन-सी अवधि का DA/DR एरियर रोका गया था?

1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की तीन किस्तों का भुगतान कोविड-19 के दौरान रोका गया था।

क्या सरकार यह एरियर भविष्य में दे सकती है?

नहीं, सरकार ने साफ कहा है कि इस बकाया को जारी करना वित्तीय रूप से संभव नहीं है।

DA/DR क्यों रोका गया था?

कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी खर्च और आर्थिक व्यवधान को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा?

फिलहाल आयोग का गठन नहीं हुआ है। सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन रिपोर्ट और सिफारिशें आने में एक साल या अधिक लग सकता है।

वर्तमान में DA कितना है?

सातवें वेतन आयोग के तहत, मौजूदा समय में DA मूल वेतन का 55% है।