IBC24 Jansamvad: नरोत्तम मिश्रा ने बताया क्यों गिरी थी कमलनाथ सरकार, 42 विधायकों ने की कमलनाथ के खिलाफ बगावत

IBC24 Jansamvad: दलबदल के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि अपनों को संभाल नहीं पाए इसलिए कांग्रेस सरकार भरभरा कर गिर गई। सब विधायक अपने आप सरकार से हटे हमने किसी को नहीं तोड़ा।

IBC24 Jansamvad: नरोत्तम मिश्रा ने बताया क्यों गिरी थी कमलनाथ सरकार, 42 विधायकों ने की कमलनाथ के खिलाफ बगावत
Modified Date: April 16, 2023 / 06:54 pm IST
Published Date: April 16, 2023 6:01 pm IST

IBC24 Jansamvad:  ग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित IBC24 Jansamvad कार्यक्रम में आज IBC24 के सवालों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के कई नेताओं ने जनता से जुड़े मुद्दों पर किए गए सवालों का जवाब दिया। इसी कड़ी में नरोत्तम मिश्रा ने कई सवालों को जवाब दिए। दलबदल के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि अपनों को संभाल नहीं पाए इसलिए कांग्रेस सरकार भरभरा कर गिर गई। सब विधायक अपने आप सरकार से हटे हमने किसी को नहीं तोड़ा।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस को लगता है कि अब हम आए, एंटी इनकंबेंसी देखते होंगे। पिछले चुनाव में हमारे खिलाफ anti-incumbency थी फिर भी वोट हमें मिले। सीट उन्हें ज्यादा मिली लेकिन बहुमत किसी को नहीं मिला। वे लोग सभी पार्टियों को जोड़ करके सरकार बनाई थी, सपा बसपा निर्दलीय किसी का हाथ किसी का पैर लगाकर सरकार बनाई गई थी।

read more:  #IBC24Jansamvad: कमलनाथ इन दिनों कहां हैं? सवाल सुनते ही तमके कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह, जानिए क्यों फूटकर आई बौखलाहट

 ⁠

IBC24 Jansamvad:  मंत्री ने कहा की बीजेपी को जनता जिताती आई है जो 6000 से जीते थे, वह 60,000 40,000 50,000 से जीते। जनता ने उनको जिताया है, किसी ने दलबदल नहीं किया। वह जीत कर आए और जनता का विश्वास लेकर आ। ऐसे ही नहीं आए।

बीजेपी ज्वाइन करने पर शुद्ध हो जाते हैं लोग इस सवाल पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि जैसे और प्रदुम्न जी तो कभी मिले ही नहीं थे, लेकिन कैसे आ गए, कोई मुलाकात नहीं हुई थी। सरकार हमने नहीं इन्हीं लोगों ने गिराई थी, भाजपा में तोड़ थोड़ी हुई थी। कांग्रेस में टूटन हुई, कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पाए और वह चुनौती देते थे कि सड़क पर आ जाएं और सड़क पर आ गए। ऐसे ही परिवार नहीं चलता आपको अपना परिवार संभालना है।

read more: IBC24Jansamvad : भाजपा नेता देवेंद्र सिंह तोमर से IBC24 के तीखे सवाल, चुनाव लड़ने से लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कही ये बात

42 विधायकों ने कमलनाथ के खिलाफ बगावत की

मिश्रा ने कहा कि 42 विधायकों ने कमलनाथ के खिलाफ बगावत की है, एमएलसी चुनाव में 19 विधायकों ने खिलाफत की। लगातार सरकार से विधायक टूटते चले गए। कांग्रेस में आज ऐसी स्थिति है क्योंकि विश्वास ही नहीं है। भरोसा जो होना चाहिए वह भारतीय जनता पार्टी में है और नेता कहीं है तो मोदी से लेकर आज तक भाजपा में हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाग्य के भरोसे कांग्रेस बैठी है, ऐसा नहीं होता है ऐसी पार्टियां नहीं चलती। कांग्रेस ने 10 दिन में दो लाख का कर्जा माफ करने की बात कही थी, और कहा था कि नहीं करेंगे तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक जन का भी दो लाख का कर्जा माफ नहीं किया, जो देते थे वो 2000 लोगों की लिस्ट दे देते हैं, आपने दो लाख की बात कही थी लेकिन 2000 तक माफ किया बस।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com