#IBC24Jansamvad : इंदौर के मुकाबले ग्वालियर साफ सफाई के मामले में बहुत पीछे है क्यों? ओ पी एस भदौरिया ने ऐसे दिया सवाल का जवाब
ओ पी एस भदौरिया से ग्वालियर साफ सफाई पर सवाल पूछा गया तो सुनिए क्या कहा:Question on Gwalior cleanliness from Minister OPS Bhadoria
Question on Gwalior cleanliness from Minister OPS Bhadoria
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब चौथे सेशन की शुरूआत हो गई है।
जब मंत्री ओ पी एस भदौरिया से ग्वालियर साफ सफाई पर सवाल पूछा गया तो सुनिए क्या कहा
#IBC24Jansamvad : ओ पी एस भदौरिया से विकास की बात करते हुए कहा कि हम सभी को ग्वालियर के विकास के लिए एक होना चाहिए। एक ओर जहां इंदौर साफ सफाई के मामले में पूरे देश में नंबर वन है तो इसका कारण यह है कि वहां के लोग और समस्त नेता एकजुट होकर अपने शहर के विकास के लिए कार्य करते है। जिसके चलते इंदौर साफ सफाई के मामले में आगें है। भदौरिया ने कहा कि ग्वालियर के किले, मंदिरों ने सरंक्षण पर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जो गौरव की बात है।
#IBC24Jansamvad : भदौरिया ने कहा कि ग्वालियर की साफ सफाई पर कहा कि शहर में साफ सफाई के मामले में काफी सुधार आया है। पहले की स्थिति और वर्तमान स्थिति में बहुत फर्क है। इंदौर की जनता ने साफ सफाई को एक मिशन के तौर पर लिया है। वहंा कि जनता ने इस कार्य को कर्मचारी और नेताओं पर नहंी थोपा बल्कि यह जिम्मेदारी उन्होंने खुद ली। औश्र ग्वालियर की जनता को भी साथ मिलकर साफ सफाई में अपना पूर्ण योगदान देने की जरूरत है और हम इस पर कार्य करेंगे। जिसके बाद इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



