#IBC24Jansamwad: कांग्रेस कब घोषित करेगी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान? नकुलनाथ ने बताया पार्टी का प्लान
#IBC24Jansamwad: Nakulnath announced the names of Congress candidates इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है।
#IBC24Jansamwad
#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
Read more: #IBC24Jansamwad: नकुलनाथ का शौक क्या है? जवाब सुनकर हो जाएंगे लाजवाब
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के तीसरे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में लोकसभा सांसद नकुल नाथ जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिए। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए। नकुल नाथ ने इस बीच राजनीति में आने का खुलासा करने के साथ बताया कि कांग्रेस कब घोषित करेगी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान? यही नहीं नकुलनाथ ने पार्टी का प्लान भी बताया। जानने के लिए इस वीडियो में देखिए जनसंवाद का ये विशेष कार्यक्रम…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



