#IBC24Jansamwad: प्रदेश को आज तक आदिवासी मुख्यमंत्री क्यों नहीं मिला? रामविचार नेताम ने दिया गोलमोल जवाब
#IBC24Jansamwad: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad : जनसंवाद का आठवां सीजन शुरू हुआ जिसका नाम सियासी एजेंडा रखा गया है। इस कार्यक्रम में IBC24 Editor In Chief रवि कांत मित्तल के साथ भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम उपस्थित हैं।
जनसंवाद में रमन सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम से जब पूछा गया कि आदिवासी समाज से आप भी आते हैं तो प्रदेश के सीएम क्यों नहीं बन सकते है। इस सवाल पर रामविचार नेताम ने गोलमोल जवाब देकर सवाल का रूख की बदल दिया।

Facebook



