#IBC24MindSummit: क्या होगा कांग्रेस का वादा? कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने किया IBC24 पर किया खुलासा
#IBC24MindSummit #IBC24MindSummit: क्या होगा कांग्रेस का वादा? कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने किया IBC24 पर किया खुलासा
Mohammad Akbar
#IBC24MindSummit: रायपुर। #IBC24MindSummit जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल…जिसकी बदौलत पिछले 15 साल से जनता का प्यार मिल रहा है। तभी तो IBC24 न्यूज चैनल पिछले 15 सालों से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नबंर वन बना हुआ है। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
BC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास पर सीएम भूपेश बघेल से एक्सक्लूसिव चर्चा की गई। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से बीजेपी के एजेंडे पर सीधी बात की गई।
#IBC24MindSummit: IBC24 के चीफ एडिटर रवि कांत मित्तल ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से सवाल किया कि क्या होगा कांग्रेस का वादा? कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान भूपेश सरकार ने जनता से तमाम वादे किए थे। इस पर कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने IBC24 पर खुलासा किया। इन सवालों के जवाबों को अरुण साव ने टाल दिया। अन्य सवालों के जवाबों को जानने के लिए देखते रहें लाइव कार्यक्रम…
बता दें कि इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। IBC24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



