#IBC24MindSummit : आपकी पार्टी सिर्फ वोट काटने के लिए चुनावी मैदान में उतर रही है? जानिए अरविंद नेताम ने क्या कहा

#IBC24MindSummit : अरविंद नेताम ने कहा कि हम किसी का वोट काटने नहीं जनता की मांग पूरी करने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे।

#IBC24MindSummit : आपकी पार्टी सिर्फ वोट काटने के लिए चुनावी मैदान में उतर रही है? जानिए अरविंद नेताम ने क्या कहा

#IBC24MindSummit

Modified Date: September 30, 2023 / 06:50 pm IST
Published Date: September 30, 2023 6:50 pm IST

रायपुर : #IBC24MindSummit : छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें : #IBC24MindSummit: आप जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, कैसे बनेगी सरकार? जानिए क्या बोले कोमल हुपेंडी

#IBC24MindSummit : IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। यह कार्य्रकम शुरू हो चुका है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : #IBC24MindSummit: किंग मेकर की भूमिका में JCCJ रही तो क्या कांग्रेस को समर्थन देंगे? जानिए अमित जोगी ने क्या कहा

IBC24 Mind Summit कार्यक्रम में 23 का किंग मेकर कौन सेशन में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, कोमल हूपेन्डी प्रदेश अध्यक्ष आप, अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज और विधायक इंदु बंजारे जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए उपस्थित हुए है। इस दौरान IBC24 के एंकर ने सर्व आदिवासी समाज के नेता अरविंद नेताम से सवाल पूछा कि आपकी पार्टी इस साल के चुनाव में किस पार्टी का वोट काटेगी। इसका जवाब देते हुए अरविंद नेताम ने कहा कि हम किसी का वोट काटने नहीं जनता की मांग पूरी करने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें : #IBC24MindSummit IBC24: बिलासपुर-जांजगीर के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में बसपा के लिए कहीं और संभावना दिख रही है? जानिए बसपा विधायक इंदू बंजारे ने क्या कहा 

IBC24 Mind Summit का सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.