#IBC24MindSummit : कवर्धा में जो हुआ उसमें मोहम्मद अकबर का परश्रय रहा? IBC24 के सवाल पर मंत्री बोले- बात करने का कोई औचित्य नहीं
#IBC24MindSummit : परिवहन मंत्री मो. अकबर से कवर्धा में हुए विवाद के बारे में सवाल किया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अकबर ने कहा कि
#IBC24MindSummit
रायपुर : #IBC24MindSummit : छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
#IBC24MindSummit : IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। यह कार्य्रकम शुरू हो चुका है।
IBC24 Mind Summit कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मो. अकबर, शहरी विकास मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए। इस दौरान परिवहन मंत्री मो. अकबर से कवर्धा में हुए विवाद के बारे में सवाल किया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री अकबर ने कहा कि, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी ये शर्मनाक थी। लेकिन आज के समय में वहां सब ठीक है और सभी लोग मिल जुलकर रह रहे हैं।
IBC24 Mind Summit का सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

Facebook



