#IBC24MindSummit: प्रेम प्रकाश ने खोली कांग्रेस के वादों की पोल, शराबबंदी से लेकर बेरोजगारी भत्ता तक में लगाए बड़े आरोप
Prem Prakash exposes Congress promises: छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस के सामने क्या होगी भाजपा की रणनीति तो प्रेम पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी वे सभी वादे पूरे नहीं हुए, न तो शराबबंदी हुई
IBC24MindSummit
#IBC24MindSummit: रायपुर। छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में आईबीसी24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। आईबीसी24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
आईबीसी24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू करा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को आईबीसी24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस के सामने क्या होगी भाजपा की रणनीति तो प्रेम पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस ने जिन वादों के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी वे सभी वादे पूरे नहीं हुए, न तो शराबबंदी हुई, कोविड में सैनेटाइजर पीने का हवाला देन लगे, फिर कमेटी बनाने की बात कहने लगे, सामाजिक जागरण की बात कहने लगे। कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल कम करने का वादा किया लेकिन पेट्रोल डीजल पर ही इन्होंने वैट बढ़ा दिया। ही बेरोजगारों को भत्ता मिला, 15 हजार करोड़ की जगह मात्र 147 करोड़ बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। कांग्रेस ने पीएससी में घोटाला किया। आखिर उन्होंने क्या कहा आप यहां सुनिए
इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे आईबीसी24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप आईबीसी24 न्यूज चैनल और आईबीसी24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, आईबीसी24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

Facebook



