#IBC24MindSummit : भाजपा शासन में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ? इस आरोप पर जानिए रमन सिंह ने क्या कहा?
#IBC24MindSummit : भाजपा शासन में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ? इस आरोप पर जानिए रमन सिंह ने क्या कहा?
#IBC24MindSummit : रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
Read more: #IBC24MindSummit : ‘चोरी, भ्रष्टाचार, बेइमानी और लबारी’ अब छत्तीसगढ़ की जनता बोलने लगी है ये बात, पूर्व सीएम रमन सिंह का करारा प्रहार
#IBC24MindSummit : IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास पर सीएम भूपेश बघेल से एक्सक्लूसिव चर्चा की जाएगी। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से बीजेपी के एजेंडे पर सीधी बात हुई।
इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। IBC24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।
Read more: #IBC24MindSummit : ‘भ्रष्टाचार का ऐसा उदाहरण दुनिया की किसी सरकार में देखने को नहीं मिलेगा’, रमन सिंह का गंभीर आरोप
#IBC24MindSummit : जैसा की छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच IBC24 के ‘mind summit’ कार्यक्रम में पूर्व सीएम से तीखे सवाल किए जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व सीएम ने भी कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘चोरी, भ्रष्टाचार, बेइमानी और लबारी’ अब छत्तीसगढ़ की जनता ये बात बोलने लगी है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने यह भी कहा, कि भ्रष्टाचार का ऐसा उदाहरण दुनिया की किसी सरकार में देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, भाजपा शासन में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ वाले आरोप पर पूर्व सीएण ने जो कहा… यहां देखें पूर्व सीएम से एक्सक्लूसिव बातचीत का लाइव वीडियो

Facebook



