#IBC24MINDSUMMIT: महिलाओं की परेशानी दूर करने क्या करतीं हैं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? जानें जवाब में क्या कहा

#IBC24MINDSUMMIT: महिलाओं की परेशानी दूर करने क्या करतीं हैं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक? जानें जवाब में क्या कहा

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 06:11 AM IST
,
Published Date: December 7, 2024 11:06 am IST
#IBC24MINDSUMMIT: महिलाओं की परेशानी दूर करने क्या करतीं हैं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? जानें जवाब में क्या कहा

#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक से महिलाओं से जुड़े मद्दे पर तीखे सवाल किए गए।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : राजनीति में कैसे आईं राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक? IBC24 पर किया खुलासा 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ के पहले सेशन में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने शिरकत की। IBC24 की एंकर रचना नीतेश ने राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक से सवाल करते हुए कहा कि, आप महिलाओं की परेशानी दूर करने क्या करतीं हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं अभी भी महिलाओं के चौंका-चूल्हा तक जाती हूं। मेरा एक हृदयस्पर्सी संपर्क है। उकी परेशानियों में अंदर तक मैं रुचि लेती हूं। खासतौर पर जब कोई बेटी शादी कर के आती है तो नए घर को अड्जस्ट नहीं कर पाती, इस तरह की कई परेशानियां होती है। सासबहूं में विवाद भी होता है। मैं उनके बीच में ब्रीज का काम करती हूं। समन्वय बिठाती हूं। सुमित्रा वाल्मिकी ने कहा कि, जनता से सीधे संवाद करने के लिए मैने अपने गार्ड भी हटा दिए ताकि वे सीधे मेरे पास आकर अपनी समस्या बता सकें।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : जनता से सीधे मुलाकात करने के लिए सुमित्रा बाल्मीक ने हटा दिए गार्ड, IBC24 Mind Summit पर बताई बड़ी बात 

महिला सशक्तिकरण को लेकर सांसद सुमित्रा बाल्मीक ने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं थी तो महिलाएं समस्याओं से जूझ रही थी। उन समस्याओं से मुझे प्रेरणा मिली। पति अगर काम पर चले गए तो पानी की प्राबल, कोई बीमार हो जाए तो स्वास्थ्य की समस्या, स्कूल में दाखिला करवाना है तो जाति प्रमाण पत्र की समस्या.. इस प्रकार की समस्या मैंने अपने आस पास देखा और फिर महिलाओं की डिलीवरी कराना, बच्चों का स्कूल में एडमिशन साथ ही मैंने सिलाई सीखी हुई थी तो महिलाओं को भी सिलाई सिखाई। 16 सल तक सिलाई सिखाने का काम किया। जब राजनीति में आई तो महिलाओं के लिए नए रोजगार देने का अवसर मिला।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो