Lalita Panchami 2023: आज है ललिता पंचमी, माता को प्रसन्न करने के लिए जानिए मुहूर्त और पूजन विधि
Lalita Panchami Vrat 2023: आज है ललिता पंचमी, माता को प्रसन्न करने के लिए यहां जानिए मुहूर्त और पूजन विधि.......
Lalita Panchami Vrat 2023
Lalita Panchami Vrat 2023: आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है। बता दें कि शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंद माता की पूजा आराधना की जाती है। वहीं, आज ललिता पंचमी का व्रत भी रखा जाता है। देवी ललिता मां दुर्गा की दस महाविद्याओं में से एक मानी जाती हैं। मान्यताओं के अनुसार ये माता सती का ही एक स्वरूप हैं। ललिता पंचमी व्रत के दिन माता की विधि-विधान से पूजा करने माता का आशीर्वाद भी मिलने के साथ सारी मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस व्रत की पूजा विधि और महत्व
Read more: आज नवरात्रि का 5वां दिन, इन राशि के जातकों पर बरसेगी स्कंदमाता की विशेष कृपा
ललिता पंचमी 2023 मुहूर्त
अश्विन शुक्ल पंचमी तिथि का प्रारंभ- 19 अक्तूबर को रात में 01 बजकर 12 मिनट से
अश्विन शुक्ल पंचमी तिथि समाप्त – 20 अक्तूबर को रात में 12 बजकर 31 मिनट पर
पूजा का मुहूर्त
सुबह 06.24 – सुबह 07.49
सुबह 10:40 – दोपहर 12:06
ललिता पंचमी पूजा विधि
शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन प्रातः उठकर स्नानादि करने के पश्चात माता रानी का पूजन आरंभ करें।
इस दिन मां ललिता के साथ स्कंदमाता व भगवान शिव की पूजा भी की जाती है।
माता के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित करें।
फिर मां ललिता व सभी देवों का तिलक करें और विधिवत सभी चीजों को अर्पित करते हुए पूजन करें।
इसके बाद मां को मिष्ठान आदि का भोग अर्पित करें और आरती करें।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



