दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी…क्या हुआ? Budget 2023 पर सीएम ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात

Budget 2023 पर सीएम ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात ! CM Mamta Banerjee said this big thing on Budget 2023

दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी…क्या हुआ? Budget 2023 पर सीएम ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात

mamta banerjee

Modified Date: February 1, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: February 1, 2023 3:07 pm IST

कोलकाता। Budget 2023 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को जनविरोधी करार दिया है। उनके मुताबिक इस बजट से आम लोगों, गरीबों, बेरोजगारों को कुछ भी लाभ होने वाला नहीं है। केंद्र ने अपनी राजनीतिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है।

Read More: Union Budget 2023: 5G सर्विस को विकसित करने के लिए 100 लैब्स का ऐलान, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड 

Budget 2023 बीरभूम जिले के बोलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया है कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का फंड बजट में कम कर दिया गया है। टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है। ममता ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात पिछले बजट में की गई थी, आज भी इसे पूरा नहीं किया गया। केंद्र राज्यों से जीएसटी के तौर पर रुपये वसूलता है लेकिन हमारा हिस्सा नहीं देता। केंद्र का यह बजट केवल गुमराह करने वाला है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।