Vinoo Mankad Birth Anniversary : टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, जिनका रिकॉर्ड 52 वर्षों तक कोई नहीं तोड़ पाया…

Vinoo Mankad Birth Anniversary : टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, जिनका रिकॉर्ड 52 वर्षों तक कोई नहीं तोड़ पाया...

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 07:17 AM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 07:17 AM IST

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट जगत में वैसे तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए लेकिन वीनू मांकड़ जैसे धाकड़ बल्लेबाज कोई ना हो सका। वीनू मांकड़ ने उस दौर में क्रिकेट को अपना करियर चुना। जिस दौर में इसे अंग्रेजों का खेल कहा जाता था। वीनू मांकड़ ना सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज थे बल्कि शानदार गेंदबाज भी रहे। सचिन, कोहली और धोनी के योगदान को तो सब याद रखते है लेकिन समय के साथ वीनू मांकड़ जैसे महान खिलाड़ी को भूल जाते है। वीनू मांकड ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 से अधिक रन व 100 से अधिक विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़े : राजधानी में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज, दो लोगों की मौत… 

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

वीनू मांकड़ ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैचों में 31.47 की औसत से पांच टेस्ट शतक और 6 अर्द्धशतक सहित 2109 रन बनाए। इनका शीर्ष स्कोर 231 रहा और साथ ही साथ गेंदबाज़ी में 32.32 की औसत से 162 विकेट भी लिये। इसके अतिरिक्त इन्होंने 233 प्रथम श्रेणी मैचों में 34.70 की औसत से 26 शतक और 52 अर्द्धशतक सहित 11,591 रन और गेंदबाज़ी में 24.53 के शानदार औसत से 782 विकेट भी लिए।

यह भी पढ़े :  Elon Musk ने Twitter के यूजर्स को दी आखिरी चेतावनी, नहीं मानी ये बात, तो छिन सकती है… 

52 वर्षों तक कायम रहा था रिकॉर्ड

1956 में वीनू मांकड़ ने पंकज रॉय के साथ मिलकर एक खास रिकॉर्ड बनाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में दोनों ने 413 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, जो आज भी लोगों के जेहन में है। इस दौरान पंकज ने 173 और वीनू ने 231 रनों की पारी खेली थी। पंकज और वीनू का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 52 साल बाद 2008 में टूटा था। तब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले विकेट के लिए 415 रन जोड़ दिए थे।

यह भी पढ़े :  Elon Musk ने Twitter के यूजर्स को दी आखिरी चेतावनी, नहीं मानी ये बात, तो छिन सकती है…