‘बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे…’ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल हो रहा फर्जी एक्स पोस्ट

Fact Check: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है। इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट फेक है।

‘बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे…’ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल हो रहा फर्जी एक्स पोस्ट
Modified Date: November 15, 2024 / 11:50 pm IST
Published Date: November 15, 2024 11:48 pm IST

hindi.boomlive.in

नईदिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक फेक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें लिखा है, “बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे, एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे। अब तय कर लो कटना है या फिर काटना है।”

यूजर इसे योगी आदित्यनाथ का बयान मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बूम ने अपनी जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल यह एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है।

 ⁠

एक्स पर एक यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबा तो हर एक बॉल पर छक्का मार के भारत द्रोहियों का लंका दहन कर रहे हैं।’

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी यह स्क्रीनशॉट वायरल है।

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर वायरल ‘बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे’ के पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल है। बूम की जांच में यह फर्जी पाया गया।

बूम ने देखा कि वायरल एक्स पोस्ट में 12 नवंबर 2024 की तारीख लिखी है। हमने दावे की पड़ताल के लिए योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल को चेक किया लेकिन वहां 12 नवंबर 2024 का ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला। बूम ने डिलीट वेबपेज स्टोर करने वाली साइट Web Archive और Archive.is पर भी इसे चेक किया लेकिन वहां भी हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला।

इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में made with Pikaso.me का वाटरमार्क लगा हुआ है, संभवतः इसे इसी वेबसाइट से एडिट किया गया है।

hindi.boomlive.in ने संबंधित कीवर्ड्स से मीडिया रिपोर्ट भी सर्चं की। कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का एक बयान “बंटोगे तो कटोगे” खूब चर्चा में रहा, हालांकि उन्होंने कश्मीर का जिक्र नहीं किया था। उनका यह बयान यूपी उपचुनाव के अलावा हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी सुनाई दे रहा है।

नवभारत टाइम्स की 26 अगस्त 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “हमें बांग्लादेश से सबक सीखना चाहिए, हमें बंटना नही है। हम अगर बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।”

हाल ही में योगी ने महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली के दौरान भी यह बयान दिया था जिसका विपक्ष के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी के सहयोगी अजित पवार और अशोक चव्हाण ने विरोध किया था। खुद महाराष्ट्र के उप सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे लेकर सफाई दी। गौरतलब है कि 20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र की सभी सीटों के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है।

CLAIM

योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि “बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे, एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे। अब तय कर लो कटना है या फिर काटना है।”

FACT CHECK

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं लिखा है। योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है।

(This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com