Fact Check: पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार…सड़क पर घसीटते हुए ले गई पुलिस! तस्वीर सामने आने के बाद मचा बवाल
न्यूयॉर्कः Donald Trump Arrested अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वरों में ट्रंप को अमेरिकी पुलिस गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं, पुलिस की टीम द्वारा ट्रंप को घसीटकर थाने ले जाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि ये तस्वीरें AI जनरेटेड है। इन तस्वीरों का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है और ना ही हमारी संस्था IBC24 इसकी पुष्टि करती है।
Donald Trump Arrested 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो चुके डोनाल्ड ट्रंप कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। सोमवार शाम को उनके प्रवक्ता ने यह दावा करते हुए सनसनी फैला दी कि मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार किया जा सकता है। मामला ट्रंप का पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को भुगतान करने से जुड़ा है। उधर, ट्रंप ने दावा किया है कि गिरफ्तारी को लेकर उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई है।
अगर ट्रंप गिरफ्तार हो जाते हैं तो आपराधिक मामलों का सामना करने वाले वो पहले राष्ट्रपति होंगे। वहीं, न्यूयॉर्क में सोमवार शाम को ट्रंप के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि विरोध करने वालों की संख्या मामूली थी लेकिन, सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अगर ट्रंप विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
क्या है मामला
दरअसल, 2016 में, एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया आउटलेट्स से संपर्क किया और खुलासा किया कि 2006 में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनका अफेयर था। हालांकि ट्रंप इन दावों का खंडन कर चुके हैं। डेनियल ने एक किताब में ट्रंप से अपने संबंधों के बारे में खुलकर लिखा है। ट्रम्प की टीम ने इस मामले में डेनियल को चुप कराने के लिए संपर्क किया। बाद में उनके वकील माइकल कोहेन ने चुप रहने के लिए डेनियल को $ 130,000 का भुगतान किया।
Read More: तिल्दा नगर पालिका CMO सस्पेंड, अपने दो बेटों को अवैध तरीके से रखा था नौकरी पर
हालांकि यह गौर करने वाली बात है कि डेनियल को चुप रहने के लिए दी गई रकम गिरफ्तारी की वजह नहीं है। अमेरिका में यह अवैध नहीं है। इसे कानूनी शुल्क के रूप में माना जाता है लेकिन, जिसके लिए पैसे का लेन-देन हुआ वो अवैध है। न्यूयॉर्क में दुष्कर्म एक आपराधिक मामला है। ऐसे में ट्रंप पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Facebook



