Fact Check: आपके मोबाइल में भी आता है ‘आयकर रिफंड’ को मंजूरी मिलने का संदेश, तो भूलकर भी न करें ये गलती

Fact Check: आपके मोबाइल में भी आता है ‘आयकर रिफंड’ को मंजूरी मिलने का संदेश, तो भूलकर भी न करें ये गलती
Modified Date: August 3, 2023 / 09:34 pm IST
Published Date: August 3, 2023 9:34 pm IST

Fact Check:  रायपुर। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए और उनकी बैंक एकाउंट की जानकारी लेकर पैसे उड़ा ले जाने के लिए शातिर ठगों द्वारा कई प्रकार के फ्रॉड किए जाते हैं। कई बार लोग उनके इस जालसजी में फंस भी जाते हैं लेकिन अगर कुछ सावधानी रखी जाए तो इससे बचा जा सकता है। एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा जिसमें दावा किया गया है कि प्राप्तकर्ता को ₹15,490 के आयकर रिफंड को मंजूरी दे दी गई है।

PIBFactCheck ने इस दावे को गलत बताया है, यह दावा 𝐅𝐚𝐤𝐞 है। @IncomeTaxIndia ने यह संदेश भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ऐसे घोटालों और फ्रॉड को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचे और सावधान रहें।

आपको बात दें कि इस दावे में एक लिंक भी दिया गया है और कहा गया है कि इस लिंक पर क्लिक करके अपने एकाउंट नंबर को जांच लें क्योंकि यह गलत है। ऐसे में जब ठगों के झांसे में आकर बैंकखाता धारक उस लिंक को क्लिक करता है तो उसके एकाउंट का सारा पैसा ठगों के एकाउंट में चला जाता है और वह ठगी का शिकार हो जाता है।

read more: एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को पहले दिन 1.91 गुना अभिदान

read more:  दिल्ली सरकार विधेयक पास होने पर भड़की AAP और कांग्रेस, जाने किस तरह केंद्र और PM पर हमलावर हुआ विपक्ष..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com