एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को पहले दिन 1.91 गुना अभिदान |

एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को पहले दिन 1.91 गुना अभिदान

एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ को पहले दिन 1.91 गुना अभिदान

:   Modified Date:  August 3, 2023 / 08:49 PM IST, Published Date : August 3, 2023/8:49 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एसबीएफसी फाइनेंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन बृहस्पतिवार को 1.91 गुना अभिदान मिला।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,025 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 13,35,12,817 शेयरों की पेशकश की गयी है। जबकि बोलियां 25,47,12,640 शेयरों के लिए मिलीं हैं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.06 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 4.12 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड में तीन प्रतिशत अभिदान मिला है।

आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है। इसके अलावा 425 करोड़ रुपये तक के शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत हैं।

शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 54-57 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

एसबीएफसी फाइनेंस ने कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 304 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)