IBC24 Fact Check: क्या सच में पाक अधिकृत कश्मीर में लहराया गया भारत का तिरंगा!, जानें क्या है इस वायरल तस्वीर की सच्चाई
Aajtak Fact Check : बीते दिनों पाकिस्तान के कब्जे वाले भारत के कश्मीर में अब बगावत के सुर उठने लगे हैं। पीओके में उठ रहे ये सुर पाकिस्तान की शहबाज सरकार के पसीने छुड़ा रहा है। पीओके में लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं भारत का तिरंगा भी लहराया गया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर या पीओके में 10 मई 2024 से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यहां के लोग बढ़ती महंगाई और शाहबाज सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ सड़कों पर हैं, जिस दौरान हिंसा की खबरें सामने आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि पीओके में प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा लहरा दिया है।
वहीं एक वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “POK पर कमजोर हुई पाक की पकड़? तिरंगा लहराया; भारत के साथ विलय की मांग!! पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में लोगों का अपने-अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन बढ़ गया है…!!* वहां के नागरिकों ने पाकिस्तान पुलिस और पाकिस्तान प्रशासन के हाथों क्रूरता के खिलाफ विद्रोह कर दिया है…!! लगता है अमित शाह जी ने, “काम शुरू कर दिया है! अब लगता है पीओके शीघ्र ही भारत में वापिस आएगा!!”
Aajtak Fact Check : बता दें कि इस वायरल तस्वीर को जब फैक्ट चेक किया गया तो यह एडिटे निकला। पीओके में ये प्रदर्शन रूर हुआ लेकिन इस दौरान भारत का झंडा नहीं लहराया गया। तिरंगे वाली वायरल तस्वीर की जांच में पता चला कि तस्वीर को पलट दिया गया है यानी जो चीज बाईं तरफ दिख रही है, असल तस्वीर में वो दाईं तरफ है। दरअसल तस्वीरों को इसलिए ‘फ्लिप’ या उल्टा किया जाता है ताकि रिवर्स सर्च के जरिये उसे आसानी से न खोजा जा सके।
(This story was originally published by hindi.aajtak.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

Facebook



