IBC24 IBC24 Fact Check : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के साथ राहुल गांधी ने खिंचवाई तस्वीर?, जानें क्या है इसके पीछे की हकीकत
IBC24 IBC24 Fact Check : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के साथ राहुल गांधी ने खिंचवाई तस्वीर?, जानें क्या है इसके पीछे की हकीकत
IBC24 IBC24 Fact Check
News Checker Fact Check: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले कंगना रनौत के थप्पड़ कांड का मामला सुर्खियों में आया था। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर के साथ खड़े हैं और उनके साथ तस्वीर ली है।
गौरतलब है कि 6 जून 2024 को अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था। कुलविंदर कौर का कहना था कि वह कंगना रनौत के उस बयान से काफी नाराज थीं, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को रुपए पर आने वाली कहा था। सीआईएसएफ ने इस घटना के बाद कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ एक महिला खड़ी हैं, जिनके ऊपर लाल रंग का घेरा मौजूद है। उक्त महिला को ही कुलविंदर कौर बताया गया है।
वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए बतौर कैप्शन लिखा गया है, “ये वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था. यह चित्र देखकर आगे पीछे की सारी कहानी समझ चुके होंगे आप”

Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें राजस्थान के ओसियां सीट से पूर्व विधायक दिव्या महिपाल मदेरणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर मिली, जिसे 14 फ़रवरी 2024 को अपलोड किया गया था. इसी दौरान एक और तस्वीर अपलोड की गई थी।

दोनों तस्वीरों में मौजूद कैप्शन में लिखा गया था कि “आज राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली परम आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने पर हार्दिक अभिनंदन। साथ में पधारे श्री राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी का भी स्वागत किया”
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो हमें दिव्या मदेरणा के X अकाउंट से 14 फ़रवरी 2024 को किया गया पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल तस्वीर भी मौजूद थी. तस्वीर के कैप्शन में बताया गया था कि यह तस्वीर सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन के दौरान ली गई थी।

News Checker Fact Check: इस तस्वीर में भी मौजूद कैप्शन में लिखा गया था, “आज राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली परम आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने पर हार्दिक अभिनंदन. साथ में पधारे राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी का भी स्वागत किया”
दिव्या मदेरणा साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में ओसियां विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई थीं। हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में वह हार गईं थी।
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि राहुल गाँधी के साथ दिख रही महिला कुलविंदर कौर नहीं, बल्कि पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा हैं।
(This story was originally published by https://newschecker.in/ Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



