Fact Check: अगर नहीं किया पैन कार्ड को SBI बैंक खाते से लिंक तो बंद हो जाएगा खाता? जानें क्या है सच्चाई
SBI Amrit Vrishti Scheme| Photo Credit: IBC24 File
नई दिल्ली। Fact Check of SBI Message आज के आधुनिक युग में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जिसका फायदा ये है कि हमको हर जानकारी तुरंत मिल जाती है। कई तरह की परेशानी मिनटों में दूर हो जाती है। लेकिन आज सोशल मीडिया का दौर है, और इस दौर में कई फर्जी जानकारियां हमें मिलती रहती है। ऐसा ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर आपने अपने अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस वायरल खबर की क्या है सच्चाई।
मैसेज में किया जा रहा है ये दावा
Fact Check of SBI Message दरअसल, पिछले कुछ समय से स्टेट बैंक के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि आप अपने खाते में पैन नंबर को अपडेट नहीं कराएंगे तो आपके खाते को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको कॉल या किसी लिंक के जरिए पैन की जानकारी अपडेट करने की सलाह दी जा रही है।
PIBFactCheck ने दी जानकारी
PIBFactCheck ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है। पीआईबी ने कहा कि TheOfficialSBI दावा है कि यदि प्राप्तकर्ता का पैन कार्ड अपडेट नहीं है तो उसका एसबीएल योनो ए/सी ब्लॉक कर दिया जाएगा। कभी भी अपने बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए पूछे जाने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।
A #Fake message impersonating @TheOfficialSBI claims that recipient’s SBl YONO A/C will be blocked if their Pan card is not updated#PIBFactCheck
✖️Never respond to emails/SMS asking to share your banking details
✔️Report such messages immediately to report.phishing@sbi.co.in pic.twitter.com/OX8rhm09U8
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 13, 2023

Facebook



