Kamal Nath Resigns? मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद कमलनाथ ने दिया इस्तीफा? सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की ये है हकीकत
भोपाल: Kamal Nath Resigns? मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भाजपा यहां लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी। वहीं, हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस में खिंचतान की स्थिति बनी हुई है। हालांकि हाईकमान ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हार की समीक्षा के लिए दिल्ली तलब किया है और आज हार पर मंथन किया जाएगा। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Kamal Nath Resigns? दरअसल मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार हुई है। अब ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कमलनाथ ने पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन जब IBC24 ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की जांच की तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई है।
IBC24 ने जब Fact Check किया तो पाया कि ये दावे पूरी तरह फर्जी है, कमलनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं, इन दावों को लेकर कमलनाथ के एडवाइजर पीयूष बबेले ने भी X पर जानकारी दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के इस्तीफा को लेकर चल रही खबरें निराधार हैं।
वहीं, Fact Check के दौरान जब कमलनाथ के X अकाउंट को खंगाला तो वहां भी बायो में अभी भी President MP Congress । Ex. Chief Minister of Madhya Pradesh लिखा हुआ है। इसका सीधा मतलब ये है कि कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

Facebook



