Lok Sabha Chunav 2024 : यूपी में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी! मतदान में हेरफेर करने वाला वीडियो वायरल, आखिर क्या है पूरा सच, जानें यहां
Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Chunav 2024 : देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तो वहीं चुनाव से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जहां मतदान में गड़बड़ी देखी जा रही है। दअसल, वीडियो में एक व्यक्ति बूथस्थल पर मतदान में हेरफेर का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है। यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं। तो चलिए पता लगाते हैं कि आखिर ये वीडियो कहां का है और पूरा मामला क्या है?
Lok Sabha Chunav 2024 : बता दें कि जब हमने इस वीडियो को फैक्ट चेक में डाला तो पता चला कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि एमपी की राजधानी भोपाल 7 मई 2024 का है। इसे तीसरे चरण के मतदान के दौरान भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था। इसका उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं। यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है।’
वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि वीडियो के एक कीफ्रेम में बैरियर पर ‘M.P.P.W.D.’ लिखा हुआ था। इससे हमें वीडियो के मध्य प्रदेश के होने का अंदेशा हुआ। यहां से हिंट लेते हुए हमने इससे संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमने पाया कि इन्होंने स्थानीय पत्रकार की मदद से वीडियो में गड़बड़ी को लेकर विरोध करते शख्स का पता लगाया था। क्विंट के मुताबिक, यह शख्स ईसा अहमद हैं।
बूम ने फेसबुक के जरिए अहमद से संपर्क किया। उन्होंने बूम को बताया कि वीडियो में प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति वही हैं। अहमद ने आगे यह भी बताया कि वायरल वीडियो भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 40, बाग उमराव दूल्हा, एनएम कॉन्वेंट स्कूल स्थित बूथ नंबर 194 पर शूट किया गया था।
इस बातचीत के बाद हमने गूगल मैप्स पर भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल का पता लगाया और यहां से मिली तस्वीरों की तुलना वायरल वीडियो के बैकग्राउंड से की। वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स की तुलना गूगल मैप्स पर मौजूद तस्वीरों से करने पर हमें तमाम समानताएं मिलीं, जिससे पुष्टि होती है कि वीडियो भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था। हालांकि अहमद द्वारा लगाए गए मतदान में गड़बड़ी के आरोपों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया। तो वहीं ये बात साफ है कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि एमपी का है।

Facebook



