MS Dhoni 7 Rs Coin: RBI ने MS Dhoni के सम्मान में जारी करेगी 7 रुपए का सिक्का? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की ये है सच्चाई
MS Dhoni 7 Rs Coin: RBI ने MS Dhoni के सम्मान में जारी करेगी 7 रुपए का सिक्का? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की ये है सच्चाई
नई दिल्ली: MS Dhoni 7 Rs Coin सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। कभी कोई वीडियो वायरल होता है तो कभी फोटोज। हालांकि अधिकतर बाार ये वायरल वीडियो मजेदार होते हैं, लेकिन बार ये वायरल वीडियो लोगों की पोल खोलकर रख देते हैं। ऐसे ही एक वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में आरबीआई ने 7 रुपए का सिक्का जारी जाएगा।
MS Dhoni 7 Rs Coin दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने दावा किया है कि आरबीआई ने महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में 7 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने इसकी जांच की है।
वहीं, इस वायरल पोस्ट की जांच के बाद #PIBFactCheck ने ये पाया कि एक्स पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है। आरबीआई की ओर से 7 रुपए का सिक्का जारी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही #PIBFactCheck ने ये भी कहा है कि ऐसे फर्जी मैसेज वायरल न करें।
Read More: अस्पताल में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत, NHRC ने उप्र सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस

Facebook



