Fact Check : पीएम मोदी ने खुले मंच से की ओवैसी की पार्टी को जिताने की अपील? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की ये है हकीकत

Fact Check : पीएम मोदी ने खुले मंच से की ओवैसी की पार्टी को जिताने की अपील? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की ये है हकीकत
Modified Date: May 31, 2024 / 07:17 pm IST
Published Date: May 14, 2024 4:37 pm IST

द क्विंट हिंदी, नई दिल्लीः PM Modi On Owaisi’s party लोकसभा चुनाव के बीच देश में इन दिनों फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है। नेताओं के बयान को काट-छांट करके सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। अब पीएम मोदी के बयान को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो के शेयर करके यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का समर्थन किया है। कई वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Read More : युवती का यौन उत्पीड़न कर रहा था इस केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रोफेसर, मनोरंजन पार्क में रंगे हाथ पकड़ाया 

द क्विंट हिंदी ने पीएम मोदी के इस वायरल वीडियो को लेकर फैक्ट चेक किया है। उनकी रिपोर्ट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण का एक वीडियो यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि इसमें वो हैदराबाद, तेलंगाना में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के लिए समर्थन कर रहे हैं। वायरल क्लिप में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तेलंगाना के लोग कांग्रेस को ना, BRS को ना, बीजेपी को ना कह रहे हैं, हम केवल MIM को वोट देंगे। हम MIM को जिताएंगे।”

 ⁠

क्या यह सच है?

नहीं, वीडियो को एडिट करके दावा किया गया है कि पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए AIMIM का समर्थन किया है। हालांकि असल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए दिखाया गया है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को जिताएंगे। हमने Youtube पर हैदराबाद में पीएम मोदी के भाषण को “पीएम मोदी हैदराबाद” जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल किया जिससे हमें उनके भाषण का पूरा वीडियो मिला। इस वीडियो को उनके आधिकारिक Youtube पर 10 मई को इस टाइटल के साथ पब्लिश किया गया था, “पीएम मोदी हैदराबाद, तेलंगाना में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए।” प्रधानमंत्री को अपने चुनाव अभियान के तहत राज्य के लोगों को भाषण देते और NDA गठबंधन के लिए समर्थन मांगते देखा गया है। लगभग 3:13 मिनट पर पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यह दृश्य, यह माहौल स्पष्ट रूप से तेलंगाना के मूड को दर्शाता है। तेलंगाना के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस को नहीं, BRS को नहीं, MIM को नहीं, केवल BJP को वोट देंगे। हम बीजेपी को जिताएंगे।” टीम वेबकूफ ने पूरा भाषण सुना हमें इस वीडियो में पीएम मोदी के AIMIM का समर्थन करने का कोई सबूत नहीं मिला।

Read More : Karnataka Legislative Council Elections: बृजभूषण के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ने भी दिखाए बागी तेवर, निर्दलीय लड़ेंगे विधान परिषद चुनाव

निष्कर्ष:

यह साफ है कि वीडियो एडिटेड है और इसे दर्शकों को गुमराह करने के लिए शेयर किया जा रहा है।

(This story was originally published by thequint.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।