MP Election 2023: ’20 साल से हमारी सरकार मध्यप्रदेश की जनता को मुर्ख बना रही है’ चुनाव से पहले वायरल हुआ पीएम मोदी का लेटर? जानिए क्या है सच्चाई
PM Modi inaugurates two metro sections of Bengaluru
भोपाल: PM Modi Exposed Shivraj govt? विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। चुनाव में अपनी जीत तय करने के लिए राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। उम्मीदवार प्रचार के लिए माइक, पोस्टर ही नहीं सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे लेटर भी वायरल रहे हैं जो लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशश कर रहे हैं। ऐसा ही एक लेटर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने पत्र लिखकर ये कहा है कि ’20 साल से हमारी सरकार मध्यप्रदेश की जनता को मुर्ख बना रही है’। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई?
PM Modi Exposed Shivraj govt? सोशल मीडिया पर वायरल लेटर पर दावा किया रहा है कि पीएम मोदी ने पत्र लिखकर मध्यप्रदेश की जनता को अवगत कराया है कि ’20 साल से हमारी सरकार मध्यप्रदेश की जनता को मुर्ख बना रही है’। इसके साथ ही वायरल लेटर पर कई और भी दावे किए गए हैं। पीएम मोदी के नाम पर ये लेटर वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था #PIBFactcheck ने संज्ञान लिया और वायरल लेटर की जांच की।
#PIBFactcheck ने जांच में पाया कि पीएम मोदी का ये लेटर एडिटेड है। किसी ने छेड़छाड़ कर लेटर को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। साथ ही #PIBFactcheck ने ये अपील की है कि ऐसे फर्जी लेटर को वायरल न करें और न ही भरोसा करें।
A #fake letter allegedly written by Prime Minister @narendramodi is doing the rounds on social media#PIBFactcheck
✔️ The Prime Minister has not written this letter
✔️The original letter written by the Prime Minister has been digitally manipulated
🔗https://t.co/8EqRCpXVgp pic.twitter.com/dbkQl1W5VU
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 20, 2023
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



