This film of Thalapathy Vijay is making waves at the box office

Leo box office Collection: बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ा रही थलापति विजय की ये फिल्म, ओपनिंग में शाहरुख की फिल्म पठान को दी मात

Leo box office Collection: बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ा रही थलापति विजय की ये फिल्म, ओपनिंग में शाहरुख की फिल्म पठान को दी मात

Edited By :   Modified Date:  October 22, 2023 / 12:00 PM IST, Published Date : October 22, 2023/12:00 pm IST

Leo box office Collection: सिनेमघरों में पिछले कुछ वक्त से फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। जिन फिल्मों की कहानी में दर्शकों को दम नजर आ रहा है वो फिल्में छप्परफाड़ कारोबार करती जा रही हैं,  लेकिन वहीं जिन फिल्मों की कहानी ठंडी हैं उनका हाल भी कुछ खास ठीक नजर नहीं आ रहा है। पठान, जवान, गदर 2 और जेलर जैसी फिल्मों की बंपर कमाई के बीच अब तमिल फिल्म लियो का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ता हुआ नजर आ रहा है।

Mahaastami Tips Hindi: महाअष्टमी पर इन उपायों से जीवन में होंगे बड़े बदलाव, लौंग और कपूर के टोटके से धन-दौलत से भरेगी तिजोरी

शानदार कलेक्शन का सिलसिला जारी

बता दें कि थलापति विजय की फिल्म लियो इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। दर्शक भी इस तमिल फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। लियो की रिलीज का आज चौथा दिन है और इसकी साथ ही विजय की फिल्म के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। पहले दिन से लेकर अब तक लियो की शानदार कलेक्शन का सिलसिला लगातार जारी है। फिल्म ने तीसरे दिन भी बेहतरीन कारोबार कर मेकर्स को काफी खुश कर दिया है।

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: TS Singh Deo ने कटवाई बृहस्पत की टिकट? रामानुजगंज विधायक के आरोपों पर खुद ‘बाबा’ ने किया खुलासा!

फिल्म पठान को दी मात

Leo box office Collection: वहीं मिली जानकारी के अनुसार, थलापति विजय की फिल्म लियो ने तीसरे दिन 40 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया है।  विजय की फिल्म को शनिवार का अच्छा-खासा फायदा पहुंचा है। हालांकि फिल्म की ओपनिंग भी बेहद शानदार थी। इस फिल्म ने पहले ही दिन शाहरुख खान की पठान को भी ओपनिंग के मामले में मात दे दी थी। जिसके बाद अब लियो तमिल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।

लियो का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन 64.8 करोड़

दूसरा दिन 35.25 करोड़

तीसरा दिन 40 करोड़

कुल 140 करोड़

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक